DMT : शिमला : (07 अक्टूबर 2023) : –
दुबई की कंपनी हिमाचल प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से दवाइयों की आपूर्ति करेगी। इसके अलावा चिकित्सा से जुड़ा अन्य सामान भी पहुंचाया जाएगा। दुबई की ‘यूनाइटेड पार्सल सर्विस कम्पनी’ की वाइस प्रेजिडेंट क्रिस्टिना स्ट्रूलर द कोस्टा और निदेशक दिनकर सिंह ने शिमला में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से शिष्टाचार भेंट के दौरान ये पेशकश की। कंपनी ने हिमाचल प्रदेश में राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए सहायता देने और सरकार को आवश्यक दवाओं और टीकों की निःशुल्क आपूर्ति का भी आश्वासन दिया है।
मुख्यमंत्री ने दूरदराज क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत करने की बात कहते हुए कम्पनी के प्रस्ताव पर आभार व्यक्त किया व कहा कि डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस विभाग इसके लिए एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार करेगा और सरकार उसी के अनुरूप निर्णय लेगी। सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में बारिश और भूस्खलन से जान-माल की व्यापक हानि हुई है। सरकार राज्य के सीमित संसाधनों का उपयोग कर आपदा प्रभावितों को राहत दे रही है। प्रदेश सरकार ने राहत और पुनर्वास के लिए 4500 करोड़ रुपये का विशेष राहत पैकेज आवंटित किया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि लोगों के सहयोग से आपदा राहत कोष में 200 करोड़ रुपये से अधिक का अंशदान आया है।