हैदराबाद में बहुमंजिला इमारत में भीषण आग, 6 लोगों की मौत

Hindi Karnataka

DMT : हैदराबाद : (17 मार्च 2023) : – हैदराबाद के सिकंद्राबाद में एक बहुमंजिला वाणिज्यिक परिसर में आग लगने के बाद कथित तौर पर दम घुटने से चार महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ‘स्वप्नलोक कॉम्प्लेक्स’ के पांचवे तल पर बृहस्पतिवार को दमकल कर्मियों को छह लोग बेहोश मिले थे, जिसके बाद उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया। एक चिकित्सक ने बताया कि अस्पताल लाए जाने से पहले ही इन छह लोगों की मौत हो चुकी थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, जांच के बाद ही मौत की असल वजह पता चल पाएगी, लेकिन आशंका है कि इन लोगों की जान दम घुटने की वजह से गई। उन्होंने कहा कि जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने दुर्घटना में हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजन को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। अग्निशमन अभियान में शामिल अधिकारियों ने कहा कि इमारत की बाहरी सीढ़ियां बंद पाई गईं और वहां अनुपयोगी सामान पड़ा हुआ था। इमारत में कई निजी कार्यालय, कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की दुकानें हैं। अधिकारियों ने बताया कि ‘हाइड्रॉलिक प्लेटफॉर्म’ का इस्तेमाल कर इमारत से 12 लोगों को निकाला गया और दम घुटने से बेहोश हुए छह लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। घटनास्थल का निरीक्षण करने वाले तेलंगाना राज्य आपदा प्रतिक्रिया एवं अग्निशमन सेवा के महानिदेशक वाई. नागी रेड्डी ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि बृहस्पतिवार शाम करीब सात बजकर 20 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली और दमकल की गाड़ियों को तुरंत इलाके में भेजा गया। उन्होंने कहा कि 12 लोगों को बचा लिया गया है। अग्निशमन और बचाव अभियान के दौरान, पांचवीं मंजिल पर एक कमरे में छह अन्य लोग अचेत अवस्था में पाए गए और उन्हें बाहर लाकर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *