DMT : चंडीगढ़ : (02 अप्रैल 2023) : –
अलगाववादी अमृतपाल सिंह के करीबी सहयोगी पप्पलप्रीत सिंह को सोशल मीडिया पर आए एक ताजा सीसीटीवी फुटेज में कथित रूप से होशियारपुर के एक गांव के ‘डेरे’ में देखा जा सकता है। वहीं, पुलिस पंजाब शनिवार को भी जिले में पप्पलप्रीत की तलाश में जुटी रही। कहा जा रहा है कि उक्त सीसीटीवी फुटेज 29 मार्च का है। इसके एक दिन पहले पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग की एक टीम ने फगवाड़ा से एक इनोवा कार का पीछा किया था, उसे संदेह था कि अमृतपाल सिंह और उसका सहयोगी इस कार में हो सकते हैं।
जिस डेरे का फुटेज सामने आया है, वह होशियारपुर जिले के तनौली गांव में स्थित है, जबकि पुलिस यहां से महज दो-तीन किलोमीटर दूर मरनाइयां गांव में दोनों को तलाश रही है। सूत्रों का कहना है कि पप्पलप्रीत सिंह को बुधवार सुबह डेरे की सीसीटीवी फुटेज में देखा गया। संदेह है कि पप्पलप्रीत और अमृतपाल पुलिस द्वारा पीछा किए जाने के दौरान एक-दूसरे से अलग हो गए हैं। पप्पलप्रीत को अमृतपाल का प्रमुख सलाहकार माना जाता है।