अजनाला हिंसा : अर्पित शुक्ला को हटाया, नौनिहाल बने सीपी

Hindi Punjab

DMT : कपूरथला : (01 मार्च 2023) : –

अजनाला हिंसा के बाद पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल हुआ है। एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) अर्पित शुक्ला को हटा दिया गया है। वहीं अमृतसर के कमिश्नर जसकरन सिंह समेत 18 अधिकारियों का तबादला किया गया है। गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इसमें कुछ अधिकारी ऐसे हैं, जिन्हें पदोन्नति के बाद नियुक्ति दी गई है। अब कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी एडीजीपी गुरिंदर पाल सिंह ढिल्लों के हाथ होगी। अमृतसर के पुलिस कमिश्नर का पद अब नौनिहाल सिंह संभालेंगे जबकि जसकरण सिंह को आईजी इंटेलिजेंस की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अरुण पाल सिंह को एडीजीपी मार्डेनाइजेशन पंजाब-चंडीगढ़, आरके जायसवाल को एडीजीपी एसटीएफ, मोहनीश चावला को एडीजीपी स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो पंजाब, सुरिंदपाल सिंह को एडीजीपी बठिंडा रेंज बनाया गया है। वहीं जालंधर रेंज के आईजी गुरशरन सिंह संधू का तबादला आईजी क्राइम ब्रांच चंडीगढ़ के पद पर किया गया है। बलजोत सिंह राठौर को आईजी जीआरपी पटियाला लगाया है।

गुरप्रीत सिंह भुल्लर को आईजी एजीटीएफ के साथ ही आईजी रूपनगर रेंज की जिम्मेदारी दी गई है। अजय मलूजा को डीआईजी एसटीएफ बठिंडा, नरेंद्र भार्गव को डीआईजी एनआरआई लुधियाना के अलावा डीआईजी बार्डर रेंज अमृतसर की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नवीन सिंगला को डीआईजी इंटेलिजेंस पंजाब, राकेश कुमार कौशल को डीआईजी क्राइम चंडीगढ़, हरचरन सिंह भुल्लर डीआईजी पीएपी दो, बलविंदर सिंह कमांडेंट 82वीं बीएन पीएपी चंडीगढ़ और गगन अजीत सिंह को एआईजी ट्रैफिक पंजाब लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *