अमेरिका के इस राज्य में दिवाली के दिन सरकारी छुट्टी घोषित

Hindi International

DMT : अमेरिका  : (27 अप्रैल 2023) : –

अमेरिका के पेनसिल्वेनिया प्रांत ने दिवाली को आधिकारिक छुट्टी घोषित करने वाला एक क़ानून पास किया है.

सीनेट ने सर्वसम्मति से दीवाली को एक आधिकारिक अवकाश के रूप में मान्यता दी. रोशनी के इस त्योहार को मनाने वाले सभी पेनसिल्वेनिया वासियों आपका स्वागत है और आप हमारे लिए मायने रखते हैं.”

सावल कहते हैं “हर साल, रोशनी का त्योहार दिवाली मंदिरों, कम्यूनिटी सेंटरों में, लोगों के घरों में मनाया जाता है “

राज्य के सीनेटर ग्रेग रोथमैन और सीनेटर निकिल सावल ने इस साल फ़रवरी में पेनसिल्वेनिया की सीनेट में दिवाली को आधिकारिक अवकाश घोषित करने के लिए एक बिल पेश किया था.

एक आधिकारिक बयान में रोथमैन ने कहा, “हजारों पेंसिलवेनियाई हर साल दिवाली मनाते हैं. दिवाली को एक आधिकारिक अवकाश के रूप में मान्यता देना बताता है कि हम समृद्ध सांस्कृतिक विविधता का सम्मान करते हैं और उसका उत्सव मनाते हैं.”

इस विधेयक को पेनसिल्वेनिया सीनेट ने 50-0 से पास किया.

उन्होंने कहा कि ‘पेनसिल्वेनिया में क़रीब 2,00,000 दक्षिण एशियाई रहते हैं और उनके लिए रोशनी का उत्सव एक खुशी का मौका होता है. इस साल 12 नवंबर को दिवाली मनाई जाएगी.’

पिछले साल ही न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने 2023 से न्यूयॉर्क सिटी स्कूलों में दिवाली के दिन सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की थी. यहां ईद पर भी अवकाश घोषित है.

दिवाली का त्योहार केवल भारत में ही नहीं बल्कि और पूरी दुनिया में हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन लोग मनाते हैं.

इस दिन लोग रंगोली बनाते हैं और घरों को रोशनी से सजाते हैं. इस मौके पर अतिशबाज़ी भी की जाती है.

साल 2021 में अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर दिवाली की झलक दिखी जब पहली बार दिवाली की थीम पर एनिमेशन किया गया. ये एनिमेशन दो नवंबर की शाम से चार नवंबर दिवाली के दिन तक चलता रहा.

अमेरिका के राष्ट्रपति भी अपने कार्यालय में दिवाली धूमधाम के साथ मनाई जाती है और अमेरिकी राष्ट्रपति उसमें हिस्सा लेते हैं.

पिछले साल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस में दिवाली पर एक कार्यक्रम की मेज़बानी की. उन्होंने दिया जलाया और लोगों को संबोधित किया.

इस मौके पर फ़र्स्ट लेडी जिल बाइडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस भी मौजूद थीं.

किन देशों में दिवाली पर अवकाश

कई देशों में दिवाली को राष्ट्रीय पर्व की तरह मनाया जाता है और उस दिन सार्वजनिक छुट्टी होती है.

भारत के अलावा ये त्योहार नेपाल, श्रीलंका, पाकिस्तान, मलेशिया, सिंगापुर, नेपाल और फ़िजी में भी बड़े धूमधाम से मनाया जाता है.

फ़िजी, गयाना, मॉरिशस, म्यांमार, सूरीनाम, श्रीलंका और नेपाल में दिवाली के दिन सार्वजनिक आवकाश होता है.

कनाडा, ब्रिटेन, थाईलैंड, मलेशिया में भी दिवाली बड़े धूमधाम से मनाया जाता है हालांकि यहां सार्वजनिक छुट्टी नहीं होती.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *