एन सी बी की केंद्रीय एजेंसी गो ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नशा खत्म के खोखले दावों का पर्दाफाश किया :- गोशा

Hindi Ludhiana
  • पंजाब को बर्बाद करने में बड़े लोगों का हाथ – गोशा
  • नेताओं के खोखले दावों से पंजाब सिर्फ बर्बाद होता जा रहा है
  • लुधियाना में 175 करोड़ की हेरोइन की बरामदगी क्या साबित करती है अब नशा सौदागर की 40 करोड़ एवम नगदी को फ्रिज किया – गोशा

DMT : लुधियाना : (15 मार्च 2023) : – पंजाब के प्रवक्ता गुरदीप सिंह गोशा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही
लुधियाना के दुगरी इलाके में एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) कांग्रेस के राज्य में बनी अवैध ड्रग फैक्ट्री चल रही थी
एक लुधियाना निवासी और दो अफगानी निवासियों को पिछले दिनों में 32 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 175 करोड़ है कांग्रेस और आम आदमी पार्टी खोखले दावे करने के अलावा कुछ नहीं किया गया, जिसका नतीजा यह हुआ कि एक बड़ी संख्या में युवा नशे के शिकार हुए।पंजाब में ड्रग फैक्ट्री चल रही थी।कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की सरकार को नशे के बड़े सौदागर नजर क्यों नहीं आए।मोदी सरकार की केंद्रीय एजेंसी एनसीबी ने बड़े ड्रग माफिया
को पकड़ा, जिससे साबित होगा कि मोदी केंद्र की सरकार पंजाब को ड्रग गिरोह से मुक्त करना चाहती है, लेकिन उस समय की कांग्रेस और आम आदमी पार्टी केवल खोखले दावे तक ही सीमित है, जहां NCB ने उन्हें सलाखों के पीछे फेंका और अब उनकी 40 करोड़ की संपत्ति और नकदी को जब्त कर लिया है बोलते हुए गुरदीप सिंह गोशा ने कहा कि केंद्र में हमारी भाजपा सरकार का संकल्प है जहां देश को नशा मुक्त बनाना है, विशेष रूप से पंजाब को नशा मुक्त कर वापस तरकी की राह पर लेके जाना है यह हमारा प्रथम कर्तव्य है, क्योंकि नशामुक्त समाज ही देश व समाज की सेवा कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *