एयर इंडिया की दिल्ली-सिडनी फ्लाइट में उड़ान के दौरान लगे तेज झटके, कई यात्री घायल

Hindi New Delhi
  • सिडनी में एयर इंडिया के हवाई अड्डे के प्रबंधक ने यात्रियों के आगमन पर घायलों के लिए चिकित्सा सहायता की व्यवस्था की.

DMT : नयी दिल्ली : (17 मई 2023) : – एयर इंडिया के एक विमान में हवा में अचानक कई बार तेज झटके लगे. जिससे उसमें सवार कई यात्री घायल हो गए. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि घटना मंगलवार की है, जब एयर इंडिया के एक विमान ने दिल्ली से सिडनी के लिए उड़ान भरी और बीच हवा में तेज झटकों का सामना करना पड़ा.

सूत्रों का कहना है कि इस घटना में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है. हालांकि यात्रियों को सिडनी हवाई अड्डे पर पहुंचने पर चिकित्सा सहायता दी गई.

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने कहा कि कोई भी यात्री अस्पताल में भर्ती नहीं हुआ है.

समाचार एजेंसी पीटीआई को एक अधिकारी ने कहा, “सात यात्रियों ने मामूली मोच की सूचना दी. केबिन क्रू ने एक डॉक्टर और विमान में यात्रा कर रही एक नर्स की सहायता से प्राथमिक चिकित्सा किट का उपयोग किया.”

अधिकारी ने कहा कि सिडनी में एयर इंडिया के हवाई अड्डे के प्रबंधक ने यात्रियों के आगमन पर चिकित्सा सहायता की भी व्यवस्था की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *