केजरीवाल से सीबीआई की 9 घंटे पूछताछ

Hindi New Delhi

DMT : नयी दिल्ली : (17 अप्रैल 2023) : –

सीबीआई ने आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से रविवार को करीब 9 घंटे तक पूछताछ की। वह पूर्वाह्न करीब 11 बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचे और रात करीब साढ़े 8 बजे बाहर निकले। केजरीवाल ने शराब घोटाला मामला को फर्जी बताते हुए कहा कि यह गंदी राजनीति का नतीजा है। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने आबकारी नीति को लेकर करीब 56 सवाल पूछे, मैंने सभी के जवाब दिए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह आतिथ्य के लिए सीबीआई अधिकारियों को धन्यवाद देना चाहते हैं, उन्होंने दोस्ताना, सौहार्दपूर्ण तरीके से सवाल पूछे। इससे पहले, सुबह ट्विटर पर वीडियो संदेश में केजरीवाल ने दावा किया था कि भाजपा ने शायद उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।

इस बीच, आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जांच एजेंसी पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। केजरीवाल सुबह महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट गये। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और कुछ कैबिनेट सहकर्मी आप प्रमुख के साथ सीबीआई कार्यालय तक गए।

इस दौरान, आर्चबिशप रोड पर धरना प्रदर्शन कर रहे आप के कई वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इनमें राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और राघव चड्ढा, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी और कैलाश गहलोत, पार्टी के प्रवक्ता आदिल अहमद खान, महासचिव पंकज गुप्ता तथा पंजाब सरकार के कुछ मंत्री शामिल थे। चड्ढा ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली पुलिस ने हमें शांतिपूर्ण तरीके से धरना देने के कारण गिरफ्तार किया है और वह हमें किसी अज्ञात जगह पर ले जा रही है… यह किस तरह की तानाशाही है?’

इस बीच, दिल्ली पुलिस ने सीबीआई मुख्यालय पर सुरक्षा बढ़ा दी थी। अर्द्धसैनिक बलों सहित 1,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया और क्षेत्र में धारा 144 भी लगाई गई। आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने दावा किया, ‘प्रदर्शन करने को लेकर दिल्ली में लगभग 1,500 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है या गिरफ्तार किया है। दिल्ली के 32 विधायकों और 70 पार्षदों को गिरफ्तार किया गया है और पंजाब के 20 विधायकों को दिल्ली की सीमा पर गिरफ्तार किया गया है।’

पंजाब के नेताओं को सिंघू बार्डर पर रोका

पंजाब के मंत्रियों एवं विधायकों समेत कई आप नेताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें दिल्ली में प्रवेश करने से रोका गया। पार्टी ने दावा किया कि मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा, डॉ. बलबीर सिंह और हरजोत सिंह बैंस तथा विधायक दिनेश चड्ढा और कुलजीत रंधावा समेत अन्य लोगों को सिंघू बॉर्डर पर रोक दिया गया। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने ट्वीट किया, ‘हम अपनी राष्ट्रीय राजधानी में भी प्रवेश नहीं कर सकते? दिल्ली पुलिस मेरी कार को दिल्ली में प्रवेश करने नहीं दे रही है।’

भाजपा ने ‘लाई डिटेक्टर टेस्ट’ की दी चुनौती

भाजपा ने केजरीवाल पर भ्रष्टाचार से ध्यान भटकाने के लिए नाटक करने का आरोप लगाते हुए उन्हें ‘लाई डिटेक्टर टेस्ट’ कराने की चुनौती दी। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि सीबीआई और ईडी जैसी जांच एजेंसियां भावनाओं के आधार पर नहीं, बल्कि तथ्यों के आधार पर काम करती हैं।

पीएम की डिग्री के मामले में कोर्ट का समन

अहमदाबाद (एजेंसी) :अहमदाबाद की एक अदालत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अकादमिक डिग्री को लेकर गुजरात विश्वविद्यालय के खिलाफ कथित व्यंग्यात्मक और अपमानजक बयान देने पर दायर आपराधिक मानहानि की एक शिकायत के सिलसिले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को समन जारी किया है। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट जयेशभाई चोवटिया की अदालत ने शनिवार को ‘आप’ के इन दो नेताओं को 23 मई को पेश होने के लिए सम्मन जारी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *