कोटा की नंदिनी मिस इंडियाः “दसवीं क्लास में बोला था मिस इंडिया के प्लेटफॉर्म पर जाना है”

Hindi Uttar Pradesh

DMT : कोटा  : (17 अप्रैल 2023) : –

“नंदिनी जब दसवीं क्लास में आई तब उसने मुझसे कहा था कि मम्मी एक बार मैं मिस इंडिया के प्लेटफॉर्म पर जाना चाहती हूं.”

“उसने ख़ुद को पढ़ाई में भी साबित किया. वो कहती थी कि मम्मी मैं पढ़ाई में अच्छा कर रही हूं, मैं वहां भी जाना चाहती हूं.”

फेमिना मिस इंडिया-2023 ख़िताब जीतने वालीं नंदिनी गुप्ता की मां रेखा गुप्ता ने बेटी के उस सपने को साझा किया जो अब सच हो चुका है.

रेखा गुप्ता फिलहाल नंदिनी के साथ मुंबई में हैं.

कोटा से मिस इंडिया का सफ़र

नंदिनी ने पहली बार में ही मिस इंडिया का ख़िताब अपने नाम किया है. नंदिनी भारत की 59वीं मिस इंडिया बनी हैं.

नंदिनी का परिवार कोटा के सब्जीमंडी इलाक़े में रहता है. नंदिनी ने स्कूल की पढ़ाई कोटा के एक निजी स्कूल से की है.

इसके बाद उन्होंने मुंबई के लाला लाजपत राय कॉलेज में मैनेजमेंट स्टडीज़ में दाखिला लिया.

नंदिनी बीते एक साल से मुंबई में पढ़ाई के साथ-साथ मिस इंडिया के मंच तक पहुंचने के ख़्वाब को भी सींचती रहीं.

नंदिनी के पिता सुमित गुप्ता ने बीबीसी से फ़ोन पर हुई बातचीत में कहा, “नंदिनी के नाम की घोषणा होते ही बहुत ख़ुशी हुई. फिर हमने मंच की तरफ़ देखा ही नहीं.”

वो बताते हैं, ” नंदिनी बचपन से ही कैट वॉक करती थी. नई ड्रेस लाते थे तो पहन कर हमें दिखाती और पूछती कि मैं कैसी लग रही हूं.”

नंदिनी की मां रेखा गुप्ता बताती हैं, “बचपन में नंदिनी कपड़े पहनकर पोज़ देती थी. जैसे-जैसे बड़ी होती गई तो इंटरनेशनल मॉडल्स से इंस्पायर होती गई, वो उनको फॉलो करती थी.”

“दसवीं क्लास के दौरान नंदिनी ने मुझसे कहा था कि मुझे मिस इंडिया के मंच पर जाना है. तब मैंने उसे कहा कि अभी छोटी हो. नंदिनी ने पढ़ाई में ख़ुद को साबित किया. जब वो अठारह साल की हो गई तो हमने कहा ठीक है, अब मिस इंडिया के लिए जाओ.”

वह बताती हैं, “11 फ़रवरी को मिस राजस्थान चुनी गईं. अब मिस इंडिया का ख़िताब जीता तो हमें विश्वास नहीं हुआ कि छोटे से शहर की बच्ची ने इतना बड़ा काम कर दिया. साल 2024 के मिस वर्ल्ड के लिए फेमिना ही उनकी ग्रूमिंग करेगा. कुछ दिन बाद वह मिस वर्ल्ड के लिए जुट जाएंगी.”

पढ़ाई में भी अवव्ल

नंदिनी ने स्कूल से कॉलेज तक पढ़ाई में भी कभी परिवार को निराश नहीं किया है.

सुमित गुप्ता कहते हैं, “कोटा स्टेशन के पास सेंट पॉल स्कूल से नंदिनी ने पढ़ाई की है. दसवीं में 90 प्रतिशत और कॉमर्स के साथ बारहवीं में 92 प्रतिशत अंक हासिल किए.”

वो बताते हैं, “हायर एजुकेशन के लिए नंदिनी ने मुंबई के हाजी अली इलाक़े में लाला लाजपत राय कॉलेज को चुना. वह यहां मैनेजमेंट स्टडीज़ कर रही हैं. फर्स्ट ईयर में यहां भी 90 फीसदी से ज़्यादा अंक हासिल किए हैं.”

“फेमिना मिस इंडिया के लिए उन्होंने इस साल सेकेंड ईयर की परीक्षाएं नहीं दी हैं. क्योंकि, मार्च में ही उन्हें 45 दिन के लिए मणिपुर जाना था. लेकिन, कॉलेज ने नंदिनी को सेकेंड ईयर की परीक्षाएं इस कार्यक्रम के बाद देने की अनुमति दी है.”

नंदिनी की मां रेखा गुप्ता बीबीसी से कहती हैं, “नंदिनी की पढ़ाई अभी जारी रहेगी.”

सुमित गुप्ता कहते हैं, “पढ़ाई तो सबसे पहले है. इसके बाद मैनेजमेंट में ही मास्टर डिग्री करनी है.”

किसान परिवार से हैं नंदिनी

नंदिनी का जन्म साल 2003 में हुआ. परिवार में नंदिनी की छोटी बहन अनन्या नवीं क्लास में पढ़ती हैं. मां रेखा गुप्ता गृहणी हैं और 56 साल के पिता सुमित गुप्ता खेती करते हैं.

सुमित बीबीसी से कहते हैं, “हमारे पास 175 बीघा ज़मीन है. पिता का 2000 में देहांत हो गया तो हम ही खेती देख रहे हैं.”

“इस पर मैं और छोटा भाई खेती करते हैं. बड़े भाई रिटायर्ड डॉक्टर हैं.”

वो बताते हैं, “खेती के साथ ही पहले मैं पॉल्यूशन कंसल्टेंट का काम भी करता था. पानी की टेस्टिंग, एनवायरलमेंट ऑडिट करना समेत कई काम थे.”

“लेकिन, नोटबंदी के बाद से ही पूरा समय खेती को देता हूं.”

कैसा है नंदिनी का स्वभाव

सुमित गुप्ता नंदिनी के खेतों में जाने के दौरान का क़िस्सा सुनाते हैं, “नंदनी सबके साथ बहुत फ्रेंडली रहती है. बहुत सोशल है. खेतों में जाती तो फ़सल काट रहे लोगों के साथ वह बहुत सहजता से बात करती. वो खेतों में अक्सर जाती है.”

रेखा गुप्ता कहती हैं, “नंदिनी को फोटोग्राफ़ी का बहुत शौक है. लोगों की मदद करने और ज़रूरतमंद लोगों के लिए कुछ करने के लिए हमेशा सोचती है.”

वो बताती हैं, “नंदिनी अपने पर्स में हमेशा चॉकलेट और बिस्कुट रखती हैं. कोई मांगने वाला आता तो चॉकलेट और बिस्कुट देती हैं.”

वो बताती हैं, “एक दिन कोटा में ही सफ़र कर रहे थे. मांगने वाला आया, उस दिन नंदिनी के पर्स में चॉकलेट और बिस्कुट नहीं थे.”

“मैंने कहा कि पैसे दे दो.”

तब नंदिनी ने पैसे देने से मना कर दिया और कहा, “मम्मी पैसे दे कर हम ही आदत बिगाड़ देते हैं.”

फेमिना मिस इंडिया 2023 का ख़िताब जीतने के बाद से ही उनके परिवार को बधाइयां मिलने का सिलसिला जारी है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत देशभर से नंदिनी को बधाइयां दी जा रही हैं.

नंदिनी के पिता सुमित गुप्ता और उनकी छोटी बहन अनन्या अभी मुंबई के मलाड़ में हैं. जबकि, नंदिनी के साथ उनकी मां रेखा बांद्रा में हैं.

लेकिन वह कहती हैं, “नंदिनी के साथ हैं भी और नहीं भी. नंदिनी के सभी कार्यक्रम फेमिना ऑर्गनाइज़ेशन टीम देख रही है.”

नंदिनी के कोटा आने के सवाल पर उनके पिता सुमित गुप्ता कहते हैं, “फेमिना मिस इंडिया होम सिटी (कोटा) में स्वागत कार्यक्रम रखेंगे. यह कार्यक्रम तीन दिन का होगा. अगले कुछ दिन में कोटा आने का समय तय किया जाएगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *