दिल्ली आबकारी नीति : मनीष सिसोदिया 7 दिन के लिये ईडी कस्टडी में, सीबीआई केस में बेल पर सुनवाई 21 मार्च तक टली

Hindi New Delhi

DMT : नयी दिल्ली : (10 मार्च 2023) : – राउज एवेन्यू कोर्ट से शुक्रवार को मनीष सिसोदिया को 7 दिन के लिये ईडी कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है। वहीं सिसोदिया की सीबीआई केस में बेल पर सुनवाई 21 मार्च तक टाल दी गई है। सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। सिसोदिया को तिहाड़ जेल में रखा गया है। इससे पूर्व,प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शुक्रवार को शहर की एक अदालत में पेश किया और उनकी 10 दिन की हिरासत मांगी। ईडी ने दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के एक मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया है। सिसोदिया की पेशी के मद्देनजर ‘राउज एवेन्यू’ अदालत परिसर के भीतर और बाहर सुरक्षा बल की भारी तैनाती की गई। आम आदमी पार्टी (आप) के समर्थकों ने अदालत परिसर के बाहर धरना दिया और सिसोदिया के समर्थन में नारे लगाए, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थकों ने इस मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया। संघीय एजेंसी ने विशेष न्यायाधीश एम. के. नागपाल के समक्ष सिसोदिया को पेश किया। मनीष सिसोदिया को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली की आबकारी नीति (जिसे अब वापस ले लिया गया है) में कथित अनियमितताओं के मामले में 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद ईडी ने इसी से जुड़े धन शोधन के एक मामले में तिहाड़ जेल में सिसोदिया से पूछताछ की और बृहस्पतिवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *