देश को कल मिलेगी नए संसद भवन की सौगात, यहां जानिए उद्घाटन समारोह का पूरा कार्यक्रम

Hindi New Delhi
  • पीएम मोदी ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए लोगों से ‘माई पार्लियामेंट माई प्राइड’ हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए अपने ‘वॉयसओवर’ के साथ वीडियो साझा करने का भी आग्रह किया.

DMT : नई दिल्ली : (27 मई 2023) : – देश को कल नए संसद भवन की सौगात मिलने जा रही है. पीएम मोदी कल नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. नए संसद भवन का उद्घाटन वैदिक विधि विधान के साथ किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा. उन्होंने नवनिर्मित परिसर का एक वीडियो भी साझा किया. पीएम मोदी ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए लोगों से ‘माई पार्लियामेंट माई प्राइड’ हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए अपने ‘वॉयसओवर’ के साथ वीडियो साझा करने का भी आग्रह किया.

इस दौरान उन्होंने कहा, ‘‘नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा. यह वीडियो इस प्रतिष्ठित इमारत की एक झलक प्रदान करता है. मेरा एक विशेष अनुरोध है. इस वीडियो को अपनी आवाज (वॉयसओवर) के साथ साझा करें, जो आपके विचारों को व्यक्त करता है, मैं उनमें से कुछ को री-ट्वीट करूंगा.” प्रधानमंत्री द्वारा साझा किए गए वीडियो में लोकसभा और राज्यसभा सहित नए संसद भवन के बाहरी व अंदरूनी हिस्सों की झलक दिखाई गई है.

नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का पूरा कार्यक्रम

  • 7: 15 बजे पीएम मोदी पूजा के लिए पहुंचेंगे
  • सुबह 7:30 बजे महात्मा गांधी प्रतिमा पंडाल पर पूजा शुरू 
  • सुबह 9 बजे – लोकसभा चैंबर्स में कार्यक्रम
  • संसद की लॉबी में सुबह 9.30 बजे प्रार्थना सभा
  • पीएम मोदी दोपहर 12 बजे पीएम संसद पहुंचेंगे
  • दोपहर 12:07 – राष्ट्रगान
  • दोपहर 12:10 बजे राज्यसभा के उपसभापति का स्वागत भाषण
  • दोपहर 12:17 बजे संसद पर दो फिल्मों की स्क्रीनिंग
  • दोपहर 12.29 बजे उपराष्ट्रपति धनखड़ का संदेश हरिवंश द्वारा पढ़ा जाएगा, उसके बाद राष्ट्रपति का संदेश
  • 12:43 बजे- ओम बिरला का भाषण
  • दोपहर 1:00 बजे- प्रधानमंत्री खास सिक्का और मोहर जारी करेंगे
  • दोपहर 1.10 बजे पीएम मोदी का भाषण
  • 1:30 लोकसभा सचिव जनरल का धन्यवाद प्रस्ताव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *