बरगाड़ी बेअदबी से जुड़े केसों की सुनवाई पंजाब से बाहर होगी

Hindi Punjab

DMT : कपूरथला : (01 मार्च 2023) : – साल 2015 के बरगाड़ी बेअदबी मामले से जुड़े केसों की सुनवाई पंजाब से बाहर करने की डेरा सच्चा सौदा अनुयायियों की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर ली है। बरगाड़ी केस के आरोपी शक्ति सिंह व अन्य की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस अनुराधा बोस और जस्टिस सुधांशु धुलिया की बेंच ने यह आदेश दिया है। मालूम हो कि बेअदबी केस के आरोपी महिंदर पाल बिट्टू और प्रदीप कटारिया की हत्या के बाद आरोपियों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। 2015 के बरगाड़ी बेअदबी मामले से सम्बंधित तीन घटनाओं में चार्जशीट डेरा सच्चा सौदा सिरसा के अनुयायियों ने अपनी जान को खतरा होने का अंदेशा जताकर सुप्रीम कोर्ट में दस्तक दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर पंजाब सरकार से रिपोर्ट तलब की थी। बेअदबी केस में चार्जशीट डेरा अनुयायियों में से पांच आरोपियों सुखजिंदर सिंह सन्नी, शक्ति सिंह, रणजीत सिंह भोला, निशान सिंह और बलजीत सिंह ने पिछले साल दिसंबर माह में यह याचिका दाखिल की थी। याचिका में तर्क दिया गया है कि इन्हीं घटनाओं में चार्जशीट प्रदीप सिंह कटारिया की 10 नवंबर 2022 को कोटकपूरा में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी और उन्हें भी जाने से मारने की धमकियां दी जा रही है। ऐसे हालात में केस को पंजाब से बाहर किसी अन्य राज्य में सुनवाई के लिए भेजा जाए। इस याचिका पर दो जजों के बेंच ने सुनवाई के बाद पंजाब सरकार को नोटिस जारी करके रिपोर्ट तलब की थी। बरगाड़ी बेअदबी मामले से सम्बंधित एक अन्य डेरा अनुयायी महिंदरपाल बिट्टू की भी कुछ समय पहले नाभा जेल में हत्या कर दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *