महाराणा प्रताप लायब्रेरी पंहुचे विद्यार्थीयो ने महाराणा प्रताप सहित हिन्दू योद्धाओ की जीवनी पर आधारित पुस्तकों का किया अध्धयन

Hindi Ludhiana
  • क्षत्रिय समाज विरोधी इतिहासकारो ने शूरवीर हिन्दू योद्धाओ की बजाए हमें पढ़ाया विदेशी हमलावरों का इतिहास : लीना टपारिया

DMT : लुधियाना : (25 मई 2023) : –  महाराणा प्रताप पार्क स्थित लायब्रेरी पंहुचे होलीपाथ सीनियर सैकंडरी स्कूल के विद्यार्थीयो ने शूरवीर महाराणा प्रताप सहित देश के अन्य हिन्दू योद्धाओ की जीवनी पर आधारित पुस्तकों का अध्धयन कर ज्ञान में बढ़ौतरी की। इस दौरान विद्यार्थीयो ने महाराणा प्रताप राजपूत सभा व लायब्रेरी प्रबंधन कमेटी सदस्यों से सवाल किया कि जो इतिहास उन्हें आज हिन्दू योद्धाओ का पढऩे को मिला वह तो किसी पाठ्य पुस्तक में मौजूद ही नहीं है। हमें तो पाठ्य पुस्तकों में इतिहास के नाम पर भारतीय योद्धाओ की शूरवीरता की बजाए भारत भूमि पर हमला करने वाले विदेशी हमलावरों का इतिहास ही पढ़ाया गया है। विद्यार्थीयो की तरफ से पूछे गए सवालों के जवाब देते हुए संत सिंह राणा, राकेश मिन्हास, राणा रणजीत सिंह ने क्षत्रिय समाज के महान योद्धा व नायक महाराणा प्रताप जी के जीवन पर आधारित महत्वपूर्ण घटनाओ से लेकर अंतिम सांस भारत माता की आजादी के लिए किए संघर्ष की जानकारी दी। होलीपाथ स्कूल की डायरैक्टर लीना टपारिया ने कहा हमारा दुर्भागय है कि भारत का इतिहास लिखने वाले हिन्दू विरोधी भारतीय इतिहासकारों ने विदेशी ताकतों का हथटोका बन कर हिन्दू शूरवीरों के पक्ष में इतिहास लिखने की बजाए हमें विदेशी हुक्मरानों के इतिहास की जानकारी दी। स्वतंत्रता के उपरांत भी इतिहासकारों ने यह क्रम जारी रखा। वहीं केंद्र व राज्यो में समय-समय पर सतासीन रहे राजनितिज्ञो ने भी तृष्टिकरण की निति के तहत हिन्दू योद्धाओ को इतिहास के पन्नो से दूर रख कर हमारी युवा पीढ़ी को गुमराह करने के प्रयत्न किए। महाराणा प्रताप लायब्रेरी के माध्यम से अब यह प्रयास शुरु हुआ है कि स्कूली छात्रों व युवा पीढ़ी तक महाराणा प्रताप सहित अन्य हिन्दू योद्धाओ के इतिहास की जानकारी पंहुचाई जाए। लीना टपारिया ने लायब्रेरी प्रंबधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयासो से बच्चों तक गौरवमय पुरातन इतिहास की जानकारी पंहुची है। इससे पूर्व संत सिंह राणा, राकेश मिन्हास, राणा रणजीत सिंह, आशू राणा, अमरेन्द्रा गोविंद राव, गौतम पुंडीर, सोनी राणा, संजीव राणा, अशोक जसरोटिया, डी.एस चौहान, मनदीप, राकेश राणा, गुलजार सिंह व मनोहर लाल व स्कूली विद्यार्थीयो ने महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा को फूल मलाएं अर्पित कर उन्हें नमन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *