यूपी में बीजेपी नेता की कार ने एम्बुलेंस को रोका, मरीज की मौत, पीड़ित परिवार को भी धमकाया

Hindi Uttar Pradesh
  • आधे घंटे तक एंबुलेंस आगे नहीं बढ़ पाई और सुरेश ने एंबुलेंस में ही तड़पते हुए दम तोड़ दिया. काफी देर बाद जब कार मालिक बीजेपी नेता अपनी कार को लेने आए तो एंबुलेंस चालक और मृतक परिवार ने मामले में विरोध जताया. जिसके बाद नेता जी ने दबंगई दिखाना शुरू कर दिया.

DMT : सीतापुर : (04 अप्रैल 2023) : – उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल दिन शनिवार को सुरेश चंद्र निवासी मोहल्ला तरीनपुर नगर कोतवाली क्षेत्र को चेस्ट पेन की समस्या के चलते उपचार के लिए सीतापुर जिला अस्पताल में लाया गया था. जहां डॉक्टरों ने बताया कि सुरेश को हार्ट अटैक आया है जिसके चलते सुरेश को आनन-फानन में डॉक्टरों के द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से लखनऊ के लॉरी हॉस्पिटल रेफर किया गया. शुरू में इनको एंबुलेंस में बिठाया गया. लेकिन जिला अस्पताल में ही रास्ते में BJP नेता उमेश मिश्रा अपनी वैगन आर कार को रास्ते में खड़े होकर मौके से गायब हो गए.

आधे घंटे तक एंबुलेंस आगे नहीं बढ़ पाई और सुरेश ने एंबुलेंस में ही तड़पते हुए दम तोड़ दिया. काफी देर बाद जब कार मालिक बीजेपी नेता अपनी कार को लेने आए तो एंबुलेंस चालक और मृतक परिवार ने मामले में विरोध जताया. जिसके बाद नेता की दबंगई सामने आई. इंसानियत को शर्मसार करते हुए बीजेपी नेता ने खुद को सीतापुर के मिश्रिख क्षेत्र से ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पांडे का भाई बताया. जिस समय नेताजी गाली गलौज कर रहे थे उस समय पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद थे. लेकिन नेताजी के जलवे के चलते कोई भी सामने नहीं आया.

काफी देर तक नेताजी पीड़ित परिवार को डराते धमकाते और गालियां देते रहे. जिसके बाद नेताजी अपनी कार लेकर मौके से फरार हो गए. नेताजी का कहना था यहां के डीएम और एसपी भी मेरे इशारों पर नाचते हैं खुद को ब्लाक प्रमुख का भाई बताने वाले सत्ता के नशे में चूर भारतीय जनता पार्टी के नेता का वीडियो भी मौके पर उपस्थित किसी व्यक्ति के द्वारा बनाया गया. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया जिसके बाद अब पुलिस की भी काफी किरकिरी हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *