सिग्नल सिस्टम में गड़बड़ी हादसे की वजह, साज़िश का भी शक, जांच सीबीआई को

Hindi Orrisa

DMT : ओडिशा  : (05 जून 2023) : –

रेलवे बोर्ड ने ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे की सीबीआई जांच की सिफ़ारिश की है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को भुवनेश्वर में पत्रकारों से बात करते हुए ये जानकारी दी है.

इस रेल हादसे में 275 लोगों की मौत हुई है और एक हज़ार से अधिक घायल हुए हैं.

रेलवे बोर्ड ने ये भी कहा है कि ‘साज़िश’ से भी इनकार नहीं किया गया है.

रविवार शाम भुवनेश्वर में पत्रकारों से बात करते हुए वैष्णव ने कहा, “परिस्थितियों और अभी तक मिली प्रशासनिक जानकारी को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड इस हादसे की सीबीआई जांच की सिफ़ारिश करता है.”

रेल मंत्री ने ये जानकारी भी दी कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने जांच पूरी कर ली है और इस हादसे की जड़ में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में समस्या और ट्रैक के इस हिस्से में ऑपरेशनल सिग्नल सिस्टम में समस्या सामने आई है.

रेल मंत्री ने ये भी कहा कि इसके लिए ज़िम्मेदार लोगों की पहचान कर ली गई है.

वहीं रेलवे बोर्ड की सदस्य जया वर्मा सिन्हा ने ये भी कहा है कि साज़िश की संभावना से इनकार नहीं किया गया है.

सिन्हा ने कहा, “हादसे के बाद सबसे पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस के लोको पायलट से बात की गई. उन्होंने बताया है कि उन्हें मुख्य लाइन के लिए ग्रीन सिग्नल मिला था और ट्रेन तेज़ गति से यहां से गुज़री थी. पायलट अभी अस्पताल में हैं और उसकी हालत नाज़ुक है.”

उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि बिना मानवीय हस्तक्षेप के इस सिग्नल सिस्टम में गड़बड़ नहीं हो सकती है.

गृह मंत्रालय के अधिकारियों के एक समूह ने भी घटनास्थल का दौरा किया है और रेलवे अधिकारियों से चर्चा की है.

रेलवे में सिग्नल व्यवस्था के मुख्य कार्यकारी निदेशक संदीप माथुर ने द हिंदू से कहा है, “उस रात के डिज़िटल रिकॉर्ड से अब तक जो पता चला है, उसके मुताबिक जो सिग्नल भेजे गए थे वो बिल्कुल ठीक थे और उम्मीद के मुताबिक़ थे. लेकिन फिर भी हादसा हुआ और अब ये पता किया जाना है कि नाकामी कहां हुईं.”

वहीं एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी का कहना है कि इंटरलॉकिंग में गड़बड़ी होना एक बड़ी बात है. इसकी दो वजहें हो सकती हैं, या तो इससे छेड़छाड़ की गई या फिर सॉफ़्टवेयर या हार्डवेयर में गड़बड़ हुई.

बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक शनिवार देर रात अमित शाह से मिले और ये मुलाक़ात क़रीब दो घंटे चली है.

बजरंग पूनिया ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा है, “हमारी बैठक हुई है, इससे ज़्यादा मैं अभी कुछ नहीं कहूंगा.”

पहलवानों ने 30 मई को अपने मेडल गंगा में प्रवाहित करने की चेतावनी दी थी और मेडल बहाने हरिद्वार पहुंचे थे. लेकिन यहां उन्होंने अपना क़दम वापस लेते हुए सरकार को पांच दिन का समय दिया था.

पांच दिन की ये समसीमा रविवार को समाप्त हो रही थी. इससे पहले शनिवार देर रात पहलवानों ने दिल्ली में गृह मंत्री के निवास पर उनसे मुलाक़ात की.

इस बैठक में बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक के अलावा कई कोच भी शामिल रहे.

बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक के अलावा पहलवान विनेश फोगाट बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ आंदोलन का नेतृत्व कर रहीं हैं.

दिल्ली पुलिस ने पहलवानों की शिकायत पर बृजभूषण के ख़िलाफ़ दो एफ़आईआर दर्ज की हैं.

खिलाड़ियों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं जिनकी जांच की जा रही है.

इसी बीच रविवार को हरियाणा के मुण्डलाना गांव में किसान संगठन और राजनीतिक दलों ने पहलवानों के समर्थन में पंचायत की.

इस पंचायत में आंदोलन की आगे की रणनीति पर फ़ैसला लिया जाना था.

लेकिन बजरंग पूनिया ने कहा कि पंचायत अभी फ़ैसला ना ले, पहलवान सभी संगठनों से बात करके अगले दो दिन में आगे की रणनीति के बारे में तय करेंगे.

30 मई को शादी के बाद दूल्हा दुल्हन अपने कमरे में सोने के लिए गए थे और अगले दिन बिस्तर में ही मृत मिले थे. गांव में एक ही चिता पर दोनों का अंतिम संस्कार किया गया था.

पुलिस ने अख़बार को बताया है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दिल की धड़कन रुक जाना सामने आया है.

पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान दंपती के कमरे में किसी के ज़बरदस्ती घुसने या शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है. इसकी वजह से इसके पीछे आपराधिक साज़िश नज़र नहीं आती.

फ़ॉरेंसिक टीम ने कमरे का मुआयना किया था. यहां वेंटिलेशन नहीं था और पंखा भी नहीं था.

पुलिस का कहना है कि इन कारणों से ‘कार्डियक अरेस्ट’ की संभावना को ख़ारिज नहीं किया जा सकता.

रेल हादसाः ओडिशा पुलिस ने नफ़रत फैलाने वालों को दी चेतावनी

एक ट्विटर यूज़र ने घटनास्थल की ऊपर से ली गई एक तस्वीर साझा करते हुए एक सफ़ेद इमारत की तरफ़ इशारा करते हुए लिखा था, “बस कह रहा हूं, कल शुक्रवार था.”

हालांकि ये इमारत एक मंदिर है.

इस ट्वीट का संज्ञान लेते हुए ओडिशा पुलिस ने कहा है कि इस दुखद हादसे को सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है, ये दुर्भाग्यपूर्ण है. इस हादसे की हर दृष्टिकोण से जांच की जा रही है.

पुलिस ने कहा है कि जो लोग सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *