सोना 61 हजार की रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Hindi New Delhi

DMT : नयी दिल्ली : (06 अप्रैल 2023) : –

मजबूत वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 1,025 रुपये के उछाल के साथ 61,080 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,055 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 1,810 रुपये के उछाल के साथ 73,950 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 1,025 रुपये की तेजी के साथ 61,080 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। घरेलू बाजार में सोने का भाव अपने ताजा सर्वकालिक उच्चस्तर यानी 61,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को लांघ गया।’

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मजबूती के साथ 2,027 डॉलर प्रति औंस रहा, जबकि चांदी भी बढ़त के साथ 24.04 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। अमेरिकी रोजगार के आंकड़े अनुमान से कहीं कम रहने के बीच कॉमेक्स में सोने की कीमतों में बुधवार को एशियाई कारोबारी घंटों में तेजी आई और इसमें मार्च, 2022 के बाद से 1.80 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। गांधी ने कहा कि इसके अतिरिक्त अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़े आने के बाद अमेरिकी डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड आय में गिरावट आई है जिससे सर्राफा कीमतों में तेजी आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *