13 मई से फिर बरसेंगे बादल, बर्फबारी भी

Himachal pradesh Hindi

DMT : शिमला : (11 मई 2023) : –

हिमाचल प्रदेश में जहां मई के महीने में लोग पसीने से तरबतर होते थे, वहीं इस बार लोगों की ठंड से कंपकंपी छूट रही है। बेमौसमी बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी ने इस बार हिमाचल के मौसम का मिजाज बदल कर रख दिया है। आलम यह है कि प्रदेश के पहाड़ी इलाक़ों से लेकर मैदानी भागों तक तापमान गिर गया है। जनजातीय क्षेत्रों में बीते चार दिनों तक चले बर्फबारी का दौर और मैदानी एवं मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश, अंधड़ तथा ओलावृष्टि से सभी हैरान-परेशान हैं।

मौसम के बदले तेवरों से शिमला, मनाली, कुफरी, चायल, नारकंडा, कल्पा, सांगला, मैक्लोडगंज और डल्हौजी जैसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों पर ठंड से बचने के लिए पर्यटकों और स्थानीय लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। यही नहीं मई और जून महीनों में लू जैसे हालात वाले बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा और ऊना जिलों में गर्मी का नामोनिशान तक नहीं है और मौसम ठंडा बना हुआ है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार हिमाचल में अगले तीन दिन मौसम साफ रहेगा। हिमालय क्षेत्र में 12 मई से ताज़ा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इनसे में मौसम विभाग ने 13 मई से प्रदेश में फिर बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है।

इस बीच बीते 24 घंटों के दौरान जनजातीय ज़िला लाहौल स्पीति का मुख्यालय केलांग सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान -09 डिग्री, कुकमसेरी में -06, कल्पा में 1.5, मनाली में 3.6, नारकंडा में 4.2, रिकांगपिओ में 4.8, भुंतर में 6.9, कुफरी में 7.2 और शिमला में 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य में बीते दिनों हुई बर्फबारी और वर्षा से 3 राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 18 सड़कें बन्द हैं। मनाली-लेह सड़क दारचा से सरचू के बीच बारालाचा में बंद है जबकि ग्राम्फू-काज़ा सड़क पहले से ही बन्द है। हिन्दोस्तान-तिब्बत मार्ग किन्नौर ज़िला में चौरा के पास हुए भारी भूस्खलन के कारण आज सुबह से यातायात के लिए बंद है। वर्षा और बर्फबारी के कारण राज्य में अभी 39 ट्रांसफार्मर भी ठप्प पड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *