DMT : चंडीगढ़ : (01 जनवरी 2024) : –
पंजाब पुलिस ने आज अमेरिका आधारित तस्कर मनप्रीत उर्फ मनु महावा की तरफ से सीमा पार से चलाए जा रहे नशे और हथियारों की तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश करते हुए अमृतसर से दो व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान संदीप सिंह उर्फ लाडी निवासी गुरू की वडाली, अमृतसर और रौशन निवासी हीर, अमृतसर के तौर पर हुई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने आरोपियों के कब्ज़े से 19 किलो हेरोइन, 23 लाख रुपए की ड्रग मनी, 7 पिस्तौल जिनमें एक 9 एमएम की अत्याधुनिक ग्लोक पिस्टल, तीन .30 बोर के पिस्तौल और तीन .32 बोर के पिस्तौल शामिल हैं, के अतिरिक्त पाकिस्तान की मोहर वाला गोला-बारूद, नोट गिनने वाली मशीन और ड्रोन का रिमोट कंट्रोलर और स्पेयर पंखे भी बरामद किये हैं। इसके साथ ही पुलिस ने उनकी हुंडयी वर्ना कार ( पीबी. 06 बीबी 4064), जिसमें वह हेरोइन की खेप स्पलाई करने जा रहे थे, भी ज़ब्त कर ली है।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि उक्त आरोपी अमरीका आधारित तस्कर मनु महावा के सीधे संपर्क में थे और पाकिस्तान से हेरोइन की तस्करी करके राज्य भर में इसको सप्लाई कर रहे थे।