MBA चायवाला के बाद अब BTech पानी-पुरी वाली, क्या आपने देखा VIDEO

Hindi New Delhi
  • अपने इस काम को बड़े ही चाव के साथ करती है. अंग्रेजी में बोलकर लोगों को इंप्रेस भी करती है और अब ट्वीटर पर लोग इसका वीडियो भी देख रहे हैं.

DMT : नयी दिल्ली : (14 मार्च 2023) : – MBA चायवाला का नाम कौन नहीं जानता. लोक शायद प्रफुल्ल बिल्लोरे से ज्यादा एमबीए चायवाला का नाम जानते हैं. प्रफुल्ल बिल्लोरे ही इस एमबीए चायवाला के ओनर हैं. वे उस वक्त सुर्खियों में आए  जब उन्होंने भारतीय प्रबंधन संस्थान यानी IIM अहमदाबाद के सामने एक चाय का स्टाल लगाया. कुछ समय बाद एमबीए चायवाला की चर्चा देश के कई इलाकों में होने लगी और अब उनके देशभर में 200 से ज्यादा आउटलेट्स है. कहा जा रहा है कि कुछ आउटलेट अब देश के बाहर भी खुले हैं. 
हाल ही में वे फिर सुर्खियों में थे जब उन्होंने एक करोड़ में मर्सिडीज कार खरीदी थी.

आज हम बात प्रफुल्ल बिल्लोरे की नहीं कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं कि BTech पानीपुरी वाली की. दिल्ली के तिलक नगर इलाके में एक लड़की आज कल पानी-पुरी की गाड़ी लगाती है. सड़क किनारे यह लड़की अपनी पानीपुरी की गाड़ी लगाती है. अपने इस काम को बड़े ही चाव के साथ करती है. अंग्रेजी में बोलकर लोगों को इंप्रेस भी करती है और अब ट्वीटर पर लोग इसका वीडियो भी देख रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि ये लड़की बुलेट से अपने गोलगप्पे की गाड़ी को लेकर अपने स्थान पर जाती है और वहां पर गाड़ी खड़ी करती है. 

वीडियो में लड़की अपना नाम तापसी उपाध्याय है. वह अपनी उम्र 21 साल बता रही है. तापसी बता रही है कि बीटेक करके पानी-पुरी बेच रही है. उसका कहना है कि लोग उसे ये काम करने से मना करते हैं. कुछ लोग समझाइस देते हैं कि ये काम लड़की का नहीं है. कुछ लोग घर पर काम करने की सलाह देते हैं. लेकिन तापसी की राय अलग है. वह अपने काम को खुशी से करती है. 

तापसी कह रही है कि उसके पास मैदा रहित पानी पुरी मिलती है. अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग भी वह अच्छे से कर रही है. आगे क्या होगा पता नहीं. लेकिन आज उसका उत्साह लोगों को प्रेरित कर रहा है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *