SP प्रमुख अखिलेश यादव के काफिले की गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त, कई लोगों को आई मामूली चोट

Hindi New Delhi
  • पुलिस से मिल रही जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान उनके काफिले की कुछ गाड़ियां आपस में भिड़ गईं.

DMT : नई दिल्ली : (03 फ़रवरी 2023) : – उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के काफिले की कई गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं. हादसा उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले मे हुआ है. इस घटना में काफिल के साथ चल रही गई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जबकि कुछ लोगों को मामलू चोटें भी आई हैं. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इस हादसे में अखिलेश यादव को चोटें नहीं आई हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया है. मिल रही जानकारी के अनुसार इस घटना में काफिले की चार गाडियों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.

पुलिस से मिल रही जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान उनके काफिले की कुछ गाड़ियां आपस में भिड़ गईं. इस हादसे में घायल हुए लोगों का हालचाल लेने के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव शादी स्थल के लिए रवाना हो गए हैं.

इस घटना को लेकर अनिल कुमार, एएसपी, हरदोई ने बताया कि एक विवाह में शामिल हरपाल पुर में आए. वो एक्सप्रेस से जा रहे थे, फरहात नगर क्रॉसिंग पार करने के बाद उनके काफिले की किसी एक गाड़ी ने एकाएक ब्रेक मार दी, इसके बाद पीछे से आ रही कुछ गाड़ियां आपस में भिड़ गई. इस घटना में कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं. फ्लीट की किसी गाड़ी के साथ कोई हादसा नहीं हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *