DMT : चाईबासा : (19 मई 2023) : – झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में माओवादियों द्वारा लगाए गए एक आईईडी में विस्फोट होने से 10 साल के एक बच्चे की मौत हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि आईईडी विस्फोट में मारा गया बच्चा रेंगराहातु के बंगलासाई टोला का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि बच्चा केंदू के पत्ते तोड़ने के लिए बृहस्पतिवार शाम को रोलाब्रुपी जेंगागड़ा के जंगलों में गया था, तभी वह माओवादी-विरोधी अभियान में शामिल सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आ गया। शेखर के मुताबिक, जिला पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से मृतक बच्चे का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा के सदर अस्पताल भेजा। शेखर ने इस घटना को ‘माओवादियों द्वारा हताशा में की गई कायराना हरकत’ करार देते हुए कहा कि माओवादी-विरोधी अभियान निर्बाध जारी है। झारखंड में इस साल जनवरी से लेकर अब तक माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट से दो बुजुर्ग महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो चुकी है।
