कटरा जा रही बस पुल से गिरी, 10 की मौत, 59 घायल

Hindi J & K

DMT : जम्मू : (31 मई 2023) : –

अमृतसर से कटरा जा रही एक बस जम्मू जिले में मंगलवार सुबह पुल की ‘रेलिंग’ से टकराने के बाद खाई में गिर गई, जिस कारण 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 59 अन्य घायल हो गए। घायलों में 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि बस सुबह साढ़े छह बजे से सात बजे के बीच जम्मू से 25 किमी दूर झज्जर कोटली में एक नाले पर बने पुल से नीचे गिर गई। उन्होंने बताया कि अधिकतर यात्री बिहार के लखीसराय से थे और बच्चे के धार्मिक अनुष्ठान के लिए माता वैष्णो देवी मंदिर जा रहे थे। ये सभी लोग रिश्तेदार हैं।

जम्मू के एसएसपी चंदन कोहली ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि यात्री बस का चालक झज्जर कोटली के पुल पर नियंत्रण खो बैठा तो बस करीब 150 फुट नीचे नदी में जा गिरी। नतीजतन, 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 4 अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों में बस का चालक भी शामिल है। उन्होंने बताया, ‘बचाव अभियान करीब-करीब पूरा हो गया है। हम हादसे के कारणों का पता लगा रहे हैं।’

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्वीट किया, ‘जम्मू के झज्जर कोटली में हुए दर्दनाक बस हादसे में लोगों की मौत से बेहद आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। जिला प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता और उपचार प्रदान कराने के लिए निर्देश दिए हैं।’

कटरा जाने वाले मोड़ से गलती से आगे निकल गया चालक

पुलिस का कहना है कि सभी यात्री वैष्णो देवी जा रहे थे, लेकिन चालक गलती से कटरा जाने वाले मोड़ से एक किमी आगे निकल गया और तभी यह हादसा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *