4 महीने बाद ही टूटने लगा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे का पुल

Hindi Uttar Pradesh

DMT : गुरुग्राम : (08 जून 2023) : –

करीब एक लाख करोड़ की लागत से बना दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे मेवात नूंह क्षेत्र में टूटने लगा है। गांव महूं के समीप बना हुआ एक्सप्रेस वे का पुल बुधवार को अचानक टूटकर नीचे गिरने लगा। जैसे ही लोगों ने पुल को टूटता देखा तो अफरा-तफरी मच गई।

लोगों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा महूं गांव के पुल में घटिया किस्म की सामग्री लगाई गई, जिसका परिणाम चार महीने के अंदर ही देखने को मिल गया।

ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदारों ने अपनी कमाई करने के लालच में घटिया सामग्री लगाकर केंद्र सरकार को चूना लगाने का काम किया है। टूटकर नीचे गिर रहे पुल से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसलिए संबंधित कंपनी को तुरंत संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए।

अधिकारियों ने साधी चुप्पी

मामले में जानकारी के लिए हाईवे के स्थानीय अधिकारियों को फोन किया गया तो उन्होंने चुप्पी साध कर अपना पल्ला झाड़ लिया। अति संवेदनशील एक्सप्रेस-वे होने के कारण अधिकारी मरम्मत में तो जुट गए हैं।

प्रधानमंत्री ने 12 फरवरी को किया था उद्घाटन

महूं निवासी जुबेर सरपंच, खैरुद्दीन, शगीर, शहाबुद्दीन ने बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का बीती 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था। आरोप है कि एक्सप्रेस वे को बनाने वाली कंपनी और ठेकेदारों ने अपनी जेब भरकर अधिक मुनाफा कमाने की एवज में महूं गांव के पुल में घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग किया, जो कि उद्घाटन के चार महीने बाद ही टूटने लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *