HDFC Bank मर्जर के बाद दुनिया के सबसे वैल्यूएबल बैंकों की लिस्ट में शामिल

Hindi New Delhi
  • HDFC Bank Merger: इस मेगा मर्जर के बाद HDFC Bank के पास लगभग 120 मिलियन कस्टमर होंगे, जो जर्मनी की जनसंख्या से अधिक है.

DMT : नई दिल्ली : (01 जुलाई 2023) : –

HDFC Bank Merger: एचडीएफसी बैंक और हाउसिंग फाइनेंस प्रमुख एचडीएफसी का मर्जर 1 जुलाई से लागू हो गया है. इसे भारतीय उद्योग जगत के इतिहास में सबसे बड़ा लेनदेन कहा जा रहा है. इस रिवर्स मर्जर के बाद, देश की पहली होम फाइनेंस कंपनी HDFC का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा.

HDFC-HDFC Bank मर्जर से जुड़ी 10 बड़ी बातें

  1. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) और HDFC Bank का मर्जर पूरा होने के बाद पहली बार एक भारतीय कंपनी दुनिया के सबसे वैल्यूएबल बैंकों की लिस्ट में शुमार होगी, जो शीर्ष स्थानों पर कब्जा करने वाले सबसे बड़े अमेरिकी और चीनी ऋणदाताओं के लिए एक नई चुनौती होगी.
  2. एचडीएफसी बैंक ने 4 अप्रैल, 2022 को  40 बिलियन के ऑल-स्टॉक सौदे के तहत देश की सबसे बड़ी हाउसिंगफाइनेंस कंपनी एचडीएफसी का खुद में मर्जर करने पर सहमति व्यक्त की. इस मर्जर के बाद  एचडीएफसी का मार्केट कैप 18 लाख करोड़ से अधिक हो जाएगा. 
  3. इस HDFC-HDFC Bank Merger के बाद HDFC बैंक के पास  लगभग 120 मिलियन कस्टमर होंगे, जो जर्मनी की जनसंख्या से अधिक है. इसके साथ ही बैंक अपने  ब्रांच नेटवर्क को बढ़ाकर 8,300से अधिक तक ले जाएगा और बैंक में कर्मचारियों की कुल संख्या 1,77,000 से अधिक हो जाएगी.
  4. एचडीएफसी बैंक लिमिटेड और हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्प के मर्जर के बाद एचडीएफसी का मार्केट कैप 172 अरब डॉलर (करीब 14 लाख करोड़ रुपये) हो गया. इसके साथ ही यह मार्केट कैप के लिहाज से जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी, इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना लिमिटेड और ऑफ अमेरिका कॉर्प के बाद चौथे पायदान पर पहुंच गया है.
  5. मार्च 2023 के अंत में मर्ज की गई इकाई का कुल कारोबार 41 लाख करोड़ रुपये था. मर्जर के साथ, इसका नेटवर्थ 4.14 लाख करोड़ रुपये से अधिक होगा. मार्च 2023 के अंत में दोनों इकाईओं का संयुक्त लाभ लगभग 60,000 करोड़ रुपये था. इसकी संयुक्त संपत्ति 18 लाख करोड़ रुपये से अधिक होगी.
  6. HDFC-HDFC Bank के शेयरों का कुल इंडेक्स सबसे अधिक भार 14 प्रतिशत के करीब होगा, जो कि मौजूदा इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज के 10.4 प्रतिशत भार से कहीं अधिक है.
  7. एचडीएफसी एचएसबीसी होल्डिंग्स पीएलसी और सिटीग्रुप इंक सहित बैंकों से आगे निकल गया है. बैंक 22 जून तक क्रमशः 62 अरब डॉलर और 79 अरब डॉलर के मार्केट कैप वाले भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक को भी पीछे छोड़ देगा.
  8. बैंक ने कहा, यह एचडीएफसी बैंक के एक फाइनेंशियल सर्विस ग्रुप में ट्रांसफॉर्मेशन का भी प्रतीक है, जो अपनी सहायक कंपनियों के माध्यम से बैंकिंग से लेकर इंश्योरेंस और म्यूचुअल फंड तक फाइनेंशियल सर्विस की एक पूरी श्रृंखला प्रदान करता है.
  9. इस मर्जर की घोषणा के समय दिखाए गए एक दस्तावेज के अनुसार, बैंक अपने ग्राहकों को इन-हाउस लोन प्रोडक्ट की सुविधा देने में में सक्षम होंगे, क्योंकि उनमें से केवल 2% के पास एचडीएफसी लिमिटेड का मॉर्गेज लोन था.
  10. इस मर्जर के बाद एचडीएफसी बैंक की प्रमुख सहायक कंपनियों में एचडीएफसी सिक्योरिटीज लिमिटेड, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *