DMT : लुधियाना : (20 अप्रैल 2023) : – लुधियाना में आयकर विभाग ऋषि नगर में वकीलों के संगठन टैक्सेशन बार एसोसिएशन की वार्षिक साल 2023 व 2024 के 2 वर्षों के चुनावों के लिए एक विशेष मीटिंग बार रूम में आयोजित की गई, जिसमें सर्वसहमति से पिछले 38 सालों से इंकम टैक्स में प्रैक्टिस करते आ रहे इंद्रसेन शर्मा को आगामी 2 वर्षों के लिए एसोसिएशन का प्रधान चुन लिया गया।वहीं विजय वोहरा को वाइस प्रधान, डी. पी. बिंद्रा को महासचिव, प्रधान, डी. पी. बिंद्रा को महासचिव, संजय कुमार डुडेजा व नितेश भारद्वाज को सचिव, योगेश अरोड़ा भारद्वाज को सचिव, योगेश अरोड़ा को महासचिव चुना गया, जबकि कार्यकारी सदस्यों में कंवलजीत सिंह, परमजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, विवेक शर्मा व कर्ण जोशी को जगह दी गई है।इस अवसर पर प्रधान इंद्रसेन शर्मा ने कहा कि वह पूरी तनदेही से इस जिम्मेदारी को निभाएंगे व आयकर विभाग के समक्ष वकीलों के मुद्दे उठाकर उन्हें हल करवाएंगे, साथ ही बार व बैंच के संबंधों को बेहतर बनाने के लिए कार्यरत रहेंगे। नई टीम ने सभी सदस्यों का उनमें विश्वास जताने के लिए आभार प्रकट किया।अंत में वरिंदर शर्मा बॉबी ने सभी को बधाई दी।