- बाद दोपहर करीब 2 बजे डॉ एवीएम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल से शुरू होगी शोभा यात्रा
DMT : लुधियाना : (13 अप्रैल 2023) : – संविधान निर्माता डॉ बी.आर अंबेडकर जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में अंबेडकर नवयुवक दल द्वारा डॉ एवीएम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल से आज एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।
दल के सरपरस्त राजीव कुमार लवली व प्रधान बंसी लाल प्रेमी ने बताया कि यह यात्रा बाद दोपहर करीब 2 बजे डॉ एवीएम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल से शुरू होकर चर्च चौक, सीएमसी चौक, गुरुद्वारा छेवीं पातशाही, अंबेडकर नगर, बाबा थान सिंह चौक से होते हुए डीविजन न. 3, अहाता शेरजंग, रड़ी मोहल्ला, सुभानी बिल्डिंग चौक, शाहपुर रोड, फील्ड गंज से होकर पुराना जीटी रोड, घंटा घर चौक, माता रानी चौक, छावनी मोहल्ला, सलेम टाबरी होते हुए, जालंधर बाईपास स्थित संविधान निर्माता डॉ बीआर अंबेडकर की प्रतिमा के पास जाकर संपूर्ण होगी।
शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिए दल सहित विभिन्न सहयोगी धार्मिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा सारे प्रबंध कर लिए गए हैं। यात्रा मार्ग में कई जगह स्वागती गेट तैयार किए गए हैं और लंगर प्रसाद का प्रबंध किया गया है।