DMT : कपूरथला : (14 अप्रैल 2023) : – पंजाब के होशियारपुर जिले के खुरालगढ़ साहिब में बृहस्पतिवार तड़के बैसाखी मनाने के लिए जा रहे पांच महिलाओं सहित 7 तीर्थयात्रियों की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई, जबकि 20 व्यक्ति घायल हो गए। गढ़शंकर के डीएसपी दलजीत सिंह ने कहा कि मरने वालों में ज्यादातर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने कहा कि ट्रक चालक ने एक ढलान पर नियंत्रण खो दिया और 27 तीर्थयात्रियों को टक्कर मार दी, जो पैदल चल रहे थे। पुलिस ने कहा कि संदेह है कि ट्रक के ब्रेक खराब हो गए थे।होशियारपुर की उपायुक्त कोमल मित्तल ने कहा कि मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और घायलों के उपचार के लिए एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि अगर घायलों के उपचार पर अधिक खर्च आया तो वह भी सरकार वहन करेगी। मृतकों की पहचान हरियाणा के यमुनानगर के निवासी अंगूरी (73), संतोष और उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले उन्नति (14), उसकी मां सीता देवी (34), संदेश पाल (45), रमोह (15) और राहुल (17) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि 14 घायलों को इलाज के लिए गढ़शंकर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि बाकी गंभीर रूप से घायलों को पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।