DMT : रूसी : (20 मार्च 2023) : –
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन से युद्ध के दौरान तबाह हुए यूक्रेनी शहर मारियुपोल को देखने के लिए पहली बार शनिवार की रात शहर पहुंचे.
मारियुपोल फ़िलहाल, बीते मई महीने से रूसी सेना के नियंत्रण में है. रूसी सैनिकों के हमले में तबाह हो चुके शहर को देखने के लिए पुतिन रात में सड़क के रास्ते पहुंचे. वे उन कई जगहों पर भी गए जहां उनके सेना ने बमबारी की थी.
रूसी मीडिया के जारी किए गए वीडियो में पुतिन शहर के कंसर्ट हॉल की ओर अपने एक साथी से बात करते हुए आगे बढ़ रहे हैं.
रूसी प्रशासन की ओर से कहा गया है कि पुतिन शनिवार को मारियुपोल आए थे और उन्होंने तुरंत शहर को देखने की इच्छा जताई थी.
मारियुपोल के निर्वासित यूक्रेनी मेयर वादयम बॉयचेंको ने बीबीसी को बताया कि मारियुपोल में जो कुछ हुआ है, उससे पता चलता है कि पुतिन की शहर में निजी दिलचस्पी रही होगी.
उन्होंने कहा, “हमें यह समझना होगा कि मारियुपोल का पुतिन के लिए सांकेतिक महत्व रहा होगा क्योंकि उन्होंने इस शहर पर अपना आक्रोश ज़ाहिर किया है. जिस तरह से शहर तबाह किया गया है.”
“वैसी स्थिति किसी दूसरे शहर की नहीं है. किसी दूसरे शहर को इतने लंबे समय तक कब्जे़ में नहीं रखा गया है. किसी दूसरे शहर पर इतनी बमबारी नहीं की गई.”
बॉयचेंको के मुताबिक, ‘उन्होंने जो किया है, उसे वे खुद से देखने आए थे.’
पुतिन की इस यात्रा के रूट के कुछ हिस्सों का पता बीबीसी ने लगाया है. ऐसा लगता है कि पुतिन शहर में कुप्रिना सेंट के रास्ते से मायरू एवेन्यू जाते दिखते हैं, इसके बाद वे मेटॉलर हिव एवेन्यू पहुंचते हैं, जहां शहर का फिल्हार्मोनिक कंसर्ट हॉल स्थित है, ये फुटेज रूसी प्रशासन ने जारी किए हैं.
पुतिन एक काली टोपी वाले आदमी की बगल में नज़र आते हैं. काली टोपी वाले शख़्स की पहचान रूसी मीडिया ने देश के उप प्रधानमंत्री मारात खुसनुलीन के तौर पर की है.
मायरू एवेन्यू से नीचे जाते वक्त उनकी बायीं ओर चिड़ियों की बनी मूर्तियां नज़र आती हैं, जिन्हें मारियुपोल फ्रीडम स्क्वायर भी कहा जाता है.
इसके दायीं ओर मारियुपोल का मैटरनिटी हॉस्पिटल नंबर 3 है जिस पर मार्च महीने में बमबारी की गई थी. हालांकि रूसी प्रशासन की ओर से जारी फुटेज में यह अस्पताल नज़र नहीं आता है.
थिएटर स्क्वायर पहुंचे पुतिन
जब मार्च महीने में इस अस्पताल पर बमबारी की गई थी तो उसके प्रति आक्रोश जताते हुए, खून से लथपथ चेहरे वाली एक गर्भवती महिला मारियाना विशेमिरस्काया की तस्वीरों को काफी शेयर किया गया था.
हमले में वह महिला बच गईं और अगले दिन उन्होंने बच्चे को जन्म दिया था. हालांकि एक अन्य गर्भवती महिला की हमले में मौत हो गई थी.
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने इसे एक युद्ध अपराध कहा था, लेकिन लंदन स्थित रूसी दूतावास ने दावा किया था कि यह अस्पताल इस्तेमाल में नहीं था.
रूसी दूतावास के मुताबिक इसका उपयोग आज़ोव रेजिमेंट के सदस्य कर रहे थे, जिसकी शुरुआत स्वयंसेवी सैनिकों के तौर पर हुई थी लेकिन 2014 से ही इसे यूक्रेनी सेना में शामिल कर लिया गया था.
मायरू एवेन्यू के दौरान थिएटर स्क्वायर से ठीक पहले पुतिन का काफिल दायीं ओर मुड़ गया. थिएटर स्क्वायर पर भी रूसी सैनिकों ने घातक बमबारी की थी. यह माना जाता है कि इस हमले में कम से कम 300 से लेकर 600 मारे गए थे.
यूक्रेन के नागरिक इस इमारत का इस्तेमाल शरणार्थी कैंप के तौर पर कर रहे थे और थिएटर के ठीक सामने रूसी भाषा में चिल्ड्रन (बच्चे) लिखकर बड़ा चिन्ह अंकित किया गया था, ताकि हमला करते वक्त रूसी सैनिकों को यहां बच्चों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिल सके, लेकिन हमले में इमारत को निशाना बनाया गया और थिएटर स्क्वायर की इमारत नष्ट हो गई.
हालांकि रूस ने इस इमारत पर हमले से इनकार किया और इसके लिए अज़ोव बटालियन को दोषी ठहराया. दिसंबर के महीने में यूक्रेन के निवार्सित अधिकारियों ने कहा कि रूस अब थिएटर के खंडहरों को ध्वस्त कर रहा है.
बॉयचेंको ने कहा, “रूस समझ गया था कि लोगों की भीड़ कहां है और उसने जानबूझकर इन जगहों को नष्ट कर दिया, लोगों को मार डाला. उन्होंने व्यवस्थित रूप से इन हमलों को अंजाम दिया था.”बाहरी मारियुपोल में रूस निर्मित आवासीय परिसर का दौरा
फ़ुटेज में नज़र आता है कि पुतिन एक नए आवासीय परिसर में पैदल चल रहे हैं. इसे मारियुपोल का नेवस्की ज़िला कहा जाता है. फुटेज के मुताबिक खुशनुलिन उन्हें पुनर्निर्माण के कामों के बारे में जानकारी देते नज़र आते हैं.
रूसी मीडिया के मुताबिक पुतिन ने वहां के रहने वाले लोगों से भी बातचीत की. वे एक अपार्टमेंट में भी गए, जिसके बारे में उन्हें बताया कि ये तीन कमरे का अपार्टमेंट है.
नेवस्की एक नया ज़िला है जिसमें शहर के पश्चिम में क़रीब एक दर्जन अपार्टमेंट ब्लॉक बनाए गए हैं. इसका नाम उस नेवा नदी के नाम पर रखा गया है, जिसके किनारे राष्ट्रपति पुतिन का घरेलू शहर सेंट पीटर्सबर्ग स्थित है.
मारियुपोल के निर्वासित मेयर बॉयचेंको ने बताया कि रूस निर्मित कई इमारतें शहर के बाहरी इलाके में स्थित हैं. उन्होंने बताया, “वे ऐसा निर्माण इसलिए करा रहे हैं ताकि वे अपनी बातों को सच साबित कर सकें, लेकिन वे झूठ बोल रहे हैं. वे झूठ बोलते हैं कि वे शहर को आज़ाद कराने आए थे, लेकिन उन्होंने इसे नष्ट कर दिया. यह शहर अब मौजूद नहीं है और इसे फिर से बनाने में 20 साल लगेंगे.”
वहीं मारियुपोल के निवासियों ने बीबीसी को बताया कि नई इमारतें बन रही हैं और रूसी सेना क्षतिग्रस्त इमारतों को हटा रही है. संयुक्त राष्ट्र के अनुमान के मुताबिक रूसी हमले में शहर की 90 प्रतिशत आवासीय इमारतें नष्ट हुई थीं. शहर बना सकते हैं, लेकिन लोगों को वापस नहीं ला सकते
नार्वे के पत्रकार मोर्टन रिसबर्ग ने दिसंबर में मारियुपोल का दौरा किया था. उन्होंने बताया कि बड़े पैमाने पर निर्माण का काम चल रहा था क्योंकि हर तरफ़ तबाही का आलम दिखता था.
उन्होंने बीबीसी को बताया, “वे सड़कों के नाम बदल रहे हैं और यूक्रेन के राष्ट्रीय रंग को रूसी रंगों से रंग रहे हैं और हर जगह रूसी झंडे लगा रहे हैं.”
रिसबर्ग के मुताबिक शहर में अधिकांश नागरिकों की कोशिश किसी तरह जिंदा रहने की है.
मारियुपोल का फिल्हार्मोनिक कंसर्ट हॉल
फुटेज के एक अन्य हिस्से में रूसी राष्ट्रपति पुतिन मारियुपोल में एक कंसर्ट हॉल के अंदरूनी हिस्से से गुज़रते हुए दिखाई दे रहे हैं. रूस की सरकारी मीडिया ने कहा कि यह फिल्हार्मोनिक कंसर्ट हॉल है. बीबीसी ने सत्यापित किया है कि फुटेज कंसर्ट हॉल के आंतरिक हिस्से से मेल खाता है.
यह वही इमारत है जिसके बारे में संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी थी कि यहां यूक्रेनी सैनिकों का ट्रायल किया जा रहा है. यहां उन सैनिकों का ट्रायल किया जाना था जिन्होंने अज़ोव सागर स्थित सबसे बड़े बंदरगाह मारियुपोल को बचाने के लिए रूसी सैनिकों से संघर्ष किया था.
यह बंदरगाह यूक्रेन की अर्थव्यवस्था के लिए बेहद अहम माना जाता रहा है, लेकिन इन सैनिकों ने मई महीने में आत्मसमर्पण कर दिया और इसके बाद पूरे शहर पर रूस का नियंत्रण हो गया.
अगस्त में सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरें और यूक्रेनी अधिकारियों की ओर से जारी तस्वीरों में कंसर्ट हॉल के मंच पर धातु के बने कैदखाने दिखाई दे रहे थे. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, युद्ध बंदी सैनिकों पर मुकदमा चलाना एक युद्ध अपराध है.
लेकिन यूक्रेन के सैनिकों का कोई ट्रायल नहीं हुआ. बाद में रूस और यूक्रेन के बीच सैनिकों की अदला बदली की गई थी. जिसमें यूक्रेन की ओर से क्रेमलिन समर्थक पूर्व सांसद विक्टर मेदवेदचुक सहित 55 सैनिकों को रिहा किया गया था. कंसर्ट हॉल के अंदर के इस ताज़ा फुटेज से पता चलता है कि इमारत के आंतरिक हिस्से को फिर से सजाया गया है और कैदखाने अब दिखाई नहीं दे रहे हैं.
युद्ध के दौरान इस कंसर्ट हॉल का इस्तेमाल भी थिएटर वाली इमारत की तरह ही शरणार्थियों के लिए किया जा रहा था. बॉयचेंको ने कहा, “सांस्कृतिक संस्थानों के तहखानों में लोग छिप जाते थे और रूसी आतंक के खत्म होने का इंतजार करते थे.”
आक्रमण से पहले कंसर्ट हॉल का इस्तेमाल शास्त्रीय संगीत के उत्सवों के लिए किया जाता था. बॉयचेंकों के मुताबिक यहां होने वाले उत्सव, मारियुपोल के लोगों के लिए बड़े उत्सव थे और इसमें यूक्रेन के दूसरे हिस्सों से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी कलाकार हिस्सा लेते थे.
उन्होंने बताया, “इस उत्सव में बहुत से लोग हिस्सा लेते थे, ये लोग मारियुपोल के मूड को महसूस करने के लिए आते थे.”
फुटेज में इसके बाद वाले हिस्से में राष्ट्रपति पुतिन द्वितीय विश्व युद्ध के उन सोवियत सैनिकों की याद में बने स्मारक का दौरा करते हुए दिखाई दे रहे हैं जिन्होंने नाजी जर्मन सैनिकों के कब्ज़े से शहर को मुक्त कराया था.