DMT : पिंजौर : (08 मार्च 2023) : – टिपरा कालका के एक घर के आंगन में सब्जी के पौधों के बीच अवैध रूप से अफीम की खेती करने के मामले में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने आरोपी महिपाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कालका क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ नारकोटिक्स सेल टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर उक्त घर में अचानक रेड की गई तो घर के आंगन में अफीम की खेती पाई गई। टीम के नोडल ऑफिसर एनडीपीएस विनोद कुमार के नेतृत्व में पौधों की गिनती की गई जिसमें 788 पौधे जब्त किए गये। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे कालका अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत अम्बाला जेल भेज दिया है।