अतीक़-अशरफ़ मर्डर: लवलेश, सनी और अरुण मौर्य की आपराधिक कुंडली क्या है

Hindi Uttar Pradesh

DMT : प्रयागराज  : (17 अप्रैल 2023) : –

पूर्व सांसद और माफ़िया डॉन अतीक़ अहमद और उनके भाई अशरफ़ अहमद की शनिवार शाम सनसनीख़ेज ढंग से हत्या किए जाने के बाद प्रयागराज समेत यूपी के सभी ज़िलों में धारा 144 लगा दी गई है.

दोनों भाइयों के पार्थिव शरीरों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रयागराज (इलाहाबाद) स्थित कसारी-मसारी क़ब्रिस्तान में दफ़न किया गया.

इस दौरान यूपी पुलिस अतीक़ अहमद के दोनों नाबालिग़ बेटों को लेकर क़ब्रिस्तान पहुंची थी. इस दौरान रिकॉर्ड किए गए वीडियोज़ में दोनों बेटे काले रंगे की पोशाक पहने नज़र आ रहे थे.

कसारी-मसारी क़ब्रिस्तान में क़ब्रें खोदे जाने की प्रक्रिया रविवार सुबह से ही जारी थी. लेकिन अतीक़ अहमद और उनके भाई को दफ़नाए जाने की प्रक्रिया देर शाम तक पूरी हो सकी.

प्रयागराज समेत दूसरे ज़िलों में कैसा है माहौल

इस हत्याकांड के बाद उत्तर प्रदेश के तमाम ज़िलों में धारा 144 लगाई गई है. कई ज़िलों में पुलिस विभाग की ओर से फ़्लैग मार्च निकाला जा रहा है.

इनमें मऊ, फ़र्रूख़ाबाद, गाज़ियाबाद और गोरखपुर आदि ज़िलों के संवेदनशील इलाकों में फ़्लैग मार्च किया जाना शामिल है.

टीवी चैनलों पर प्रसारित ख़बरों के मुताबिक़, इस घटना को अंजाम देने वाले हमलावरों के घरों की गलियां सील की जा रही हैं.

इसमें हमलावर सनी के घर के बाहर पुलिस के तैनात होने के वीडियोज़ भी सामने आ रहे हैं.

प्रयागराज जहां इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है, वहां लोग घरों से बाहर निकालने से बचते नज़र आए. कुछ ख़बरों के मुताबिक़, प्रयागराज में इंटरनेट अगले दो दिनों तक बंद रहेगा.

शहर के एक पुराने शख़्स को जिसे लोग माफ़िया और बाहुबली के तौर पर जानते-पहचानते थे, उसे मीडिया की मौजूदगी में गोलियों से तीन हमलावरों ने मार गिराया था.

इस सनसनीख़ेज़ हत्या के वीडियो सिर्फ़ प्रयागराज ही नहीं बल्कि अब देश-विदेश में देखे जा चुके हैं.

मामले में दर्ज एफ़आईआर के मुताबिक़, हमलावर लवलेश, सनी, और अरुण – तीनों “अतीक़ और अशरफ़ की गैंग का सफ़ाया करके प्रदेश में अपने नाम की पहचान बनाना चाहते थे.”

लवलेश तिवारी का आपराधिक इतिहास

बीबीसी ने ज़िले के पुलिस अधिकारियों से जानकारी लेने की कोशिश की और पाया कि बांदा के 22 वर्षीय लवलेश तिवारी के ख़िलाफ़ चार मुक़दमे हैं.

तीन मुक़दमे मारपीट के हैं और एक लड़की छेड़ने का है. लवलेश के पिता युग कुमार तिवारी ने भी स्थानीय मीडिया से बात करते हुए इन आपराधिक मामलों का ज़िक्र किया था.

पुलिस के मुताबिक़, लवलेश ड्रग्स का लती है और अपने ही परिवार से अलग हो गया है.

पूर्व के सभी मुक़दमों में लवलेश के ख़िलाफ़ चार्जशीट दाखिल हो चुकी है और वो सभी में ज़मानत पर जेल से बाहर है.

पुलिस की मानें तो इन चारों में से किसी भी मामले में लवलेश के पास से पहले कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है.

सनी सिंह का आपराधिक इतिहास

दूसरा अभियुक्त 23 वर्षीय पुराना उर्फ़ सनी सिंह हमीरपुर का रहने वाला है. सनी के ख़िलाफ़ कुल 14 मुक़दमे हैं.

इसमें आर्म्स एक्ट, जानलेवा हमले, लूट, गैंगस्टर एक्ट और गुंडा एक्ट जैसी संगीन धाराएं शामिल हैं.

पुलिस के मुताबिक़, यह ज़मानत पर बाहर आया था, लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटा और फ़रार चल रहा था.

सनी 2022 से लापता चल रहा था और बताया जाता है कि वह पश्चिम उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सक्रिय सुंदर भाटी गैंग से जुड़ गया था.

सुंदर भाटी गैंग पर नोएडा और ग़ाज़ियाबाद में कई मुक़दमे हैं.

पुलिस के मुताबिक़, यह सभी 14 मुक़दमों में चार्जशीटेड है और 2021 में ज़मानत पर छूटा था, निगरानी में था, लेकिन लौटा नहीं.

पुलिस ने यह भी बताया कि वो पिछले छह महीनों से कासगंज में नहीं रह रहा था. इस दौरान वह पानीपत हरियाणा में रह रहा था.

पुलिस कासगंज के कातरवाडी में उसके परिवार के पास भी पहुंची है.

गांव के प्रधान के मुताबिक़, अरुण मौर्य तीन भाइयों में सबसे छोटा था और उसके दो भाई दिल्ली में कबाड़ी का काम करते थे.

ग्राम प्रधान विकास कुमार चौहान ने स्थानीय मीडिया से कहा कि अरुण के माता-पिता लगभग बीस साल पहले गुज़र गए.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़, अरुण मौर्य के पानीपत में अपने दादा और चाचा के पास रहता था. एक सप्ताह पहले भी वो पानीपत में था.

अरुण मौर्य को 4 फ़रवरी 2022 को पानीपत पुलिस ने अवैध देसी पिस्तौल के साथ गिरफ़्तार किया था. बीबीसी ने इस मामले में पानीपत में दर्ज एफ़आईआर की कॉपी देखी है.

इस एफ़आईआर के मुताबिक़, पुलिस ने मुख़बिर की सूचना पर अरुण को देसी कट्टे के साथ गिरफ़्तार किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *