आईएसआई के लिए जासूसी, दूतावास कर्मी गिरफ्तार

Hindi Uttar Pradesh

DMT : लखनऊ : (05 फ़रवरी 2024) : –

उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने विदेश मंत्रालय के एक कर्मचारी को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। हापुड़ जिले का रहने वाला आरोपी सतेंद्र सिवाल 2021 से रूस के मॉस्को में भारतीय दूतावास में सुरक्षा सहायक है।

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार की ओर से रविवार को जारी बयान के अनुसार, एटीएस को खुफिया जानकारी मिल रही थी कि आईएसआई के हैंडलर कुछ लोगों के माध्यम से भारतीय सेना से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए विदेश मंत्रालय के कर्मचारियों को धन का लालच दे रहे हैं। एटीएस ने जांच में पाया कि सतेंद्र सिवाल आईएसआई संचालकों के नेटवर्क के साथ भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल था। वह रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों की गोपनीय जानकारी प्रदान कर रहा था। बयान के अनुसार, सिवाल को एटीएस फील्ड यूनिट मेरठ बुलाया गया, जहां पूछताछ के दौरान वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस बीच सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्रालय संबंधित जांच अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *