कर्नाटक में 66.46% मतदान, एग्जिट पोल में कांग्रेस आगे

Hindi New Delhi

DMT : नयी दिल्ली : (11 मई 2023) : –

कर्नाटक में विधानसभा की सभी 224 सीटों के लिए बुधवार को 66.46 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव परिणाम 13 मई को आएंगे। मतदान के बाद आए ज्यादातर एग्जिट पोल में कांग्रेस के सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरने का अनुमान लगाया गया है। ‘इंडिया टुडे-एक्सिस मॉय इंडिया’ और ‘न्यूज 24-टुडेज चाणक्या’ के एग्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत मिलने की भी संभावना जताई गई है। ‘इंडिया टुडे-एक्सिस मॉय इंडिया’ के एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 224 सदस्यीय विधानसभा में 43 प्रतिशत मतों के साथ 122 से 140 सीटें मिल सकती हैं। ‘न्यूज 24-टुडेज चाणक्या’ के अनुसार कांग्रेस को 120 सीटें मिल सकती हैं। दूसरी तरफ, ‘न्यूज नेशन-सीजीएस’ के एग्जिट पोल में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है।

उधर, निर्वाचन आयोग ने कहा कि कर्नाटक में मतदान काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा। आयोग ने कहा कि अंतिम आंकड़े बृहस्पतिवार तक पता चल जाएंगे। प्रदेश में भाजपा, कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की जनता दल (सेक्युलर) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है। बेंगलुरू के कुछ मतदान केंद्रों पर शुरुआती घंटों में तेज मतदान देखा गया, जहां बुजुर्ग मतदाता भी बड़ी संख्या में नजर आए। मतदान करने वाले प्रमुख लोगों में पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा, डी वी सदानंद गौड़ा के साथ ही सिद्धरमैया और जगदीश शेट्टर, आईटी उद्योग के दिग्गज एन आर नारायण मूर्ति एवं उनकी पत्नी सुधा मूर्ति शामिल हैं। कर्नाटक में 2018 के विधानसभा चुनाव में 72.36 प्रतिशत मतदान हुआ था।कुछ स्थानों पर हिंसा की खबरें हैं। निर्वाचन आयोग ने कहा कि विजयपुरा जिले के मसाबिनल के ग्रामीणों ने ईवीएम ले जा रहे वाहन को रोका व अधिकारी से मारपीट की। बेंगलुरू के पपीया गार्डन स्थित एक मतदान केंद्र पर कुछ युवकों ने अपने अपने विरोधियों पर हमला किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *