गलत सिग्नल से पकड़ा मौत का ट्रैक!

Hindi Orrisa

DMT : बालासोर/ भुवनेश्वर : (04 जून 2023) : – ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम हुए रेल हादसे में मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 288 हो गई। देश के सबसे भीषण रेल हादसों में शामिल इस दुर्घटना में करीब 1,100 यात्री घायल हुए हैं। रेलवे ने हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिये हैं, जिसकी अध्यक्षता दक्षिण-पूर्वी सर्किल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त एएम चौधरी करेंगे।

इस बीच, सूत्रों ने संकेत दिया है कि हादसे का संभावित कारण सिग्नल में गड़बड़ी होना है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दुर्घटनाग्रस्त हुई शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन बाहानगा बाजार स्टेशन से ठीक पहले मुख्य लाइन के बजाय ‘लूप लाइन’ पर चली गई और वहां खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई। इस भीषण टक्कर से कोरोमंडल एक्सप्रेस के 21 डिब्बे पटरी से उतर गए और 3 डिब्बे बगल की पटरी पर गिर गए। उस पटरी पर सामने से आ रही बेंगलुरू-हावड़ा एक्सप्रेस इन डिब्बों से टकरा गयी। सूत्रों ने बताया कि कोरोमंडल एक्सप्रेस की रफ्तार 128 किलोमीटर प्रति घंटा, जबकि बेंगलुरू-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की गति 116 किमी प्रति घंटा थी। रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंपी गई है। रेलवे ने बताया कि ट्रेनों की टक्कर रोकने वाली ‘कवच’ प्रणाली इस मार्ग पर उपलब्ध नहीं थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *