देश के नाम पर बने दलों, गठबंधनों पर रोक लगाए सुप्रीम कोर्ट : मायावती

Uttar Pradesh

DMT : लखनऊ : (07 सितंबर 2023) : – बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने देश का नाम सिर्फ ‘भारत’ रखे जाने को लेकर छिड़े विवाद को भाजपा और विपक्ष की संविधान के साथ छेड़छाड़ करने की ‘सोची-समझी रणनीति और षड्यंत्र’ करार दिया। साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से इसका स्वत: संज्ञान लेकर देश के नाम पर बने सभी संगठनों, पार्टियों और गठबंधनों पर तुरंत रोक लगाए जाने की भी मांग की। मायावती ने संवाददाताओं से कहा, ‘भारत अर्थात इंडिया का चिर परिचित और गरिमामय संवैधानिक नाम है। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के पवित्र मानवतावादी और जनकल्याणकारी संविधान से अपने देश की सभी जातियों एव धर्मों को मानने वाले लोगों का अपार प्रेम, बेहद लगाव और सम्मान है। इसे बदलकर या इसके साथ छेड़छाड़ करके उनकी भावना के साथ कोई भी खिलवाड़ करना घोर अनुचित है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरी उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले का खुद संज्ञान लेकर संविधान के साथ किसी भी पार्टी या मोर्चे द्वारा छेड़छाड़ करने का मौका नहीं देगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *