पंजाब में 550 नये डॉक्टर भर्ती होंगे : बलबीर सिंह

Hindi Punjab

DMT : बठिंडा : (29 जून 2023) : – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. बलबीर सिंह ने बुधवार को बठिंडा के सिविल अस्पताल का दौरा किया। पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि पंजाब के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में आने वाले दिनों में 550 नए डाक्टरों और दो हजार अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की भी भर्ती की जाएगी, सरकार ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने सिविल अस्पताल के दौरे का उद्देश्य बताते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध संसाधनों का मूल्यांकन किया जा रहा है, ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई वाली राज्य सरकार द्वारा 550 से अधिक आम आदमी क्लीनिक खोलकर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया गया है, जिससे अब तक 30 लाख से अधिक मरीज स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले चुके हैं।इस मौके उनके साथ विधायक जगरूप सिंह गिल, पंजाब हेल्थ सिस्टम कार्पोरेशन के एम.डी. प्रदीप अग्रवाल, जिलाधीश शौकत अहमद परे, एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना, जिला योजना कमेटी के चेयरमैन अमृत लाल अग्रवाल विशेष तौर पर उपस्थित थे। डा. बलबीर सिंह ने कम्युनिटी हेल्थ सेंटर गोनियाना का भी जायजा लिया और एक पौधा भी लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *