पंजाब हाई अलर्ट पर, स्कूलों में 26 तक छुट्टी

Chandigarh Hindi

DMT : चंडीगढ़ : (24 अगस्त 2023) : –

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण पौंग और भाखड़ा डैम का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे पंजाब हाई अलर्ट पर है। जलस्तर बढ़ने से दोनों बांधों से मंगलवार के मुकाबले बुधवार को ज्यादा पानी छोड़ा गया। इसके साथ ही, पंजाब सरकार ने राज्य के विभिन्न भागों में भारी बारिश के मद्देनजर सभी स्कूल 26 अगस्त तक बंद रखने के आदेश दिए हैं।

पंजाब में स्कूल 26 अगस्त तक बंद कर दिए गए हैं। पोंग बांध में जलस्तर फिर से 1,390 फीट के अधिकतम स्तर पर पहुंच गया है। बांध में पानी का प्रवाह दो गुना से ज्यादा बढ़ गया है। यह मंगलवार के 58,702 क्यूसेक से बुधवार शाम को 1,38,674 क्यूसेक हो गया। इससे अधिकारियों को बांध के द्वार आंशिक रूप से खोलकर अधिक पानी छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। बांध से मंगलवार को छोड़े गये 65,711 क्यूसेक पानी के मुकाबले बुधवार को 67,340 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इसी तरह, भाखड़ा बांध में जलस्तर बुधवार शाम को 1,673.88 फीट के करीब पहुंच गया। बांध में प्रवाह मंगलवार के 72,835 क्यूसेक के मुकाबले बढ़कर 1,28,406 क्यूसेक हो गया है। भाखड़ा में भी आज ज्यादा पानी छोड़ा गया। मंगलवार को 49,500 क्यूसेक के मुकाबले आज 58,400 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जो लगभग 9,000 क्यूसेक ज्यादा है। राज्य सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि अगर बांधों के जलग्रहण क्षेत्र में बारिश जारी रही तो पंजाब को एक बार फिर इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है, क्योंकि बांधों से और अधिक पानी छोड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *