भारत ने पेश की नयी विदेश व्यापार नीति

Hindi New Delhi

DMT : नयी दिल्ली : (31 मार्च 2023) : – सरकार ने शुक्रवार को विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) 2023 पेश की। इसका उद्देश्य प्रोत्साहन के बजाय छूट और पात्रता आधारित व्यवस्था को अपनाकर देश के निर्यात को 2030 तक 2000 अरब डॉलर तक पहुंचाना है। विदेश व्यापार महानिदेशक (डीजीएफटी) संतोष सारंगी ने एफटीपी 2023 के बारे में कहा कि परंपरागत रूप से पंचवर्षीय विदेश व्यापार नीति की घोषणा की जाती रही है, लेकिन इस हालिया नीति की कोई समाप्ति तिथि नहीं है और इसे जरूरत के मुताबिक अपडेट किया जाता रहेगा। इससे पहले, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने एफटीपी 2023 को लॉन्च किया। यह एक अप्रैल, 2023 से प्रभाव में आएगी। डीजीएफटी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की समाप्ति तक भारत का कुल निर्यात 760-770 अरब डॉलर तक रह सकता है, जो 2021-22 में 676 अरब डॉलर था। पिछली नीति पांच साल की अवधि के लिए एक अप्रैल, 2015 से प्रभाव में आई थी, लेकिन कोरोना की वजह से इसे कई बार विस्तार दिया गया। अंतिम बार इसे सितंबर 2022 में 31 मार्च, 2023 तक के लिए विस्तार दिया गया था।

उत्कृष्ट शहरों में 4 और शामिल

नयी एफटीपी में निर्यात उत्कृष्ट शहरों (टीईई) में 4 नये शहरों को शामिल किया गया है, जिनमें फरीदाबाद, मुरादाबाद, मिर्जापुर और वाराणसी हैं। ये पहले से मौजूदा 39 टीईई के इतर हैं। एफटीपी 2023 से ई-वाणिज्य निर्यात को भी बढ़ावा मिलेगा और इसके 2030 तक बढ़कर 200-300 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *