मध्यान्ह भोजन रसोइया यूनियन की बैठक पंजाब की अध्यक्ष श्रीमती मनजीत कौर की अध्यक्षता में हुई

Hindi Ludhiana

DMT : लुधियाना : (15 मई 2023)(ग्रोवर): – मध्यान्ह भोजन रसोइया यूनियन की बैठक पंजाब की अध्यक्ष श्रीमती मनजीत कौर की अध्यक्षता में हुई. जिसमें अध्यक्षा शिमती मंजीत कौर ने कहा कि आज की महंगाई में रसोइयों को मात्र 3000/- रुपये प्रति माह दिया जाता है जो कि बहुत ही कम है, उन्होंने कहा कि रसोइयों को कम से कम 10,000/- रुपये प्रतिमाह वेतन मिलना चाहिए. या वेतन डीसी रेट से दिया जाए। एक वर्ष में 2 वर्दी गर्मी और सर्दी दी जानी चाहिए। विद्यालयों में नर्सरी में बच्चों की संख्या में पदों को जोड़ा जाए और 100 पदों के स्थान पर 50 पद दिए जाएं। रसोइयों से अतिरिक्त काम न लें। इस बैठक को सेवानिवृत्त संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री बलदेव कृष्ण मौदगिल ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा है कि सरकार को उनकी मांगों पर ध्यान देना चाहिए और पिछड़े वर्ग के गरीबों को राहत देनी चाहिए. उन्होंने कहा है कि अगर सरकार ने मांगें नहीं मानी तो संगठन सख्त कार्रवाई करने को विवश होगा। जिसकी जिम्मेदारी पंजाब सरकार होगी। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष श्रीमती कुलजिंदर कौर, परमजीत कौर, हरबंस कौर, गायत्री, पवन जोत कौर, कुलदीप कौर, शांति देवी आदि मौजूद रहीं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *