मोरक्को में विनाशकारी भूकंप, 1037 लोगों की मौत

Hindi International

DMT : मोरक्को  : (10 सितंबर 2023) : –

 मोरक्को में शुक्रवार देर रात विनाशकारी भूकंप आया। शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक इसमें 1037 लोगों की मौत हुई है और इनमें से ज्यादातर मराकेश और भूकंप के केंद्र के पास के पांच प्रांतों से हैं। मोरक्को के गृह मंत्रालय के मुताबिक एक हजार से अधिक लोग घायल हैं। ज्यादातर की हालत गंभीर है। भूकंप की वजह से ऐतिहासिक मराकेश शहर से लेकर एटलस पर्वत पर स्थित गांवों तक कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई देशों के नेताओं ने मोरक्को को मदद की पेशकश की है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि बचाव कर्मी दूरदराज के प्रभावित इलाकों तक पहुंचने के लिए मशक्कत कर रहे हैं। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने बताया कि रात 11 बजकर 11 मिनट पर आए भूकंप की प्रारंभिक तीव्रता 6.8 थी और भूकंप बाद के झटके कई सेकंड तक महसूस किये गए। अमेरिकी एजेंसी ने 19 मिनट बाद भी 4.9 तीव्रता का झटका महसूस किये जाने की सूचना दी। बताया गया कि जिस वक्त भूकंप आया लोग सो रहे थे। अचानक घरों को हिलता देख लोग बाहर भागने लगे। मोरक्को की मीडिया ने बताया कि मराकेश शहर के सबसे प्रसिद्ध स्थलों में से शामिल 12वीं सदी की कुतुबिया मस्जिद को नुकसान पहुंचा है। इसकी 69-मीटर (226-फुट) मीनार को ‘मराकेश की छत’ के रूप में जाना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *