राजस्थान में भारी बारिश, 3 जिलों में बाढ़ जैसे हालात

Hindi Rajasthan

DMT : जयपुर : (19 जून 2023) : –

Ads by

ADVERTISEMENT

Ads by

राजस्थान के तीन जिलों विशेषकर जालोर, सिरोही और बाड़मेर में चक्रवाती तूफान बिपारजॉय की वजह से हुई भारी बारिश के कारण लोगों को बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। पाली जिले में निचले इलाके में जलभराव के कारण फंसे करीब आधा दर्जन लोगों को राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) के दल ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।

राजस्थान के आपदा और राहत सचिव पीसी किशन ने कहा, ‘भारी वर्षा के कारण जालोर, सिरोही और बाड़मेर जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति है। अगले 15-20 घंटों में भारी बारिश होने का अलर्ट भी है। अभी तक किसी भी व्यक्ति या पशु के मरने की सूचना नहीं है।’ उन्होंने कहा कि पिंडवाड़ा, आबू रोड और रेवड़ में कई बड़े बांधों में पानी बहुत ज्यादा भर गया है।

रविवार सुबह 8.30 बजे तक जालोर के अहोरे में 471 मिमी, जालौर में 456 मिमी, माउंट आबू में 360 मिमी, चितलवाना में 338 मिमी, जसवंतपुरा में 332 मिमी, रानीवाड़ा में 322 मिमी, शिवगंज में 315 मिमी, सुमेरपुर में 270 मिमी, चोहटन में 266 मिमी, धोरीमन्ना में 256 मिमी, रानी में 249 मिमी, रेवधर में 243 मिमी, बाली में 240 मिमी बारिश दर्ज

की गई। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के 4 जिलों में भारी से अतिभारी बारिश (200 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश) अब तक रिकॉर्ड हुई है। आगामी 24 घंटों में अजमेर और उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *