वागनर ग्रुप के विद्रोह के दौरान रूस के कितने विमान नष्ट हुए और कितने सैनिक मारे गए?

Hindi International

DMT : रूस  : (28 जून 2023) : –

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कहना है कि वागनर लड़ाकों के साथ संघर्ष के दौरान रूसी पायलट मारे गए हैं.

ये भी कहा जा रहा है कि लड़ाई के दौरान कई विमान नष्ट हो गए.

बीबीसी वेरिफ़ाई ने ये जानने की कोशिश की है कि इस नुक़सान के बारे में क्या जानकारी है.

रूस के सैन्य नुक़सान के बारे में क्या कहा जा रहा है?

हालाँकि उन्होंने मारे गए लोगों की संख्या या नष्ट हुए विमानों के बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया.

वागनर ग्रुप के प्रमुख येवगेनी प्रिगोज़िन ने कहा था कि उनके सैनिकों ने रूसी विमानों पर हमला किया था.

प्रिगोज़िन का दावा था कि रूसी विमान मॉस्को की ओर बढ़ रहे उनके सैनिकों पर रॉकेट हमला कर रहे थे और बम गिरा रहे थे, ताकि उन्हें रोका जा सके.

उन्होंने इस पर खेद भी व्यक्त किया था कि उन्हें रूसी विमानों को मार गिराना पड़ा.

दूसरी ओर यूक्रेन के अधिकारियों ने दावा किया है कि वागनर लड़ाकों ने रूस के छह हेलिकॉप्टरों और एक विमान को नष्ट कर दिया था.

दावा ये किया गया है कि ये घटना शनिवार की है. जब वागनर लड़ाके रूस की राजधानी मॉस्को की ओर बढ़ रहे थे.

टेलिग्राम के कई चैनल्स पर भी ऐसे ही दावे किए गए हैं. टेलिग्राम मैसेजिंग ऐप मिलिटरी ब्लॉगर्स के बीच काफ़ी लोकप्रिय है.

इसकी पुष्टि हुई है कि कांतेमिरोवका शहर के नज़दीक एक विमान को मार गिराया गया था.

कई सोशल मीडिया चैनल्स पर इसकी विस्तार से रिपोर्टिंग हुई है.

इन रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रूसी सशस्त्र सेना के एक महत्वपूर्ण विमान इल्यूशिन Il-22 गँवा दिया.

इस विमान के मलबे की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई थी.

इन तस्वीरों से लगता है कि ये Il-22M विमान था, जो Il-22 का अपडेटेड वर्जन है.

इन तस्वीरों में विमान पर ‘रूसी एयर फ़ोर्स’ भी लिखा दिख सकता है.

गिराए गए विमान का मलबा Il-22 विमान से मेल खाता है.

एयरबोर्न कमांड पोस्ट

ये एक एयरबोर्न कमांड पोस्ट है, जहाँ से युद्ध के दौरान सैनिकों को नियंत्रित किया जा सकता है.

ये मुख्य कमांड सेंटरों को फ़्रंट लाइन से दूर ग्राउंड पर मौजूद सैनिकों से जोड़ने का काम भी करता है.

बीबीसी रशियन का कहना है कि सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, कुल छह हेलिकॉप्टर्स को मार गिराय गया.

इनमें दो अटैक हेलिकॉप्टर्स शामिल थे. तीन ऐसे हेलिकॉप्टर्स थे, जिन्हें इलेक्ट्रॉनिक युद्ध के लिए इस्तेमाल किया जाता था.

जबकि एक ट्रांसपोर्ट हेलिकॉप्टर था.

बीबीसी वेरिफ़ाई ने एक वीडियो की पुष्टि की है, जिसमें पावलोस्क के निकट एक नष्ट रूसी हेलिकॉप्टर को दिखाया गया है.

मलबे की अन्य तस्वीरों से ऐसा लगता है कि ये एक एमआई-8 हेलिकॉप्टर था. ऐसा हेलिकॉप्टर के ब्लेड्स की वजह से भी लगता है.

ये हेलिकॉप्टर्स आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक वॉरफ़ेयर सिस्टम्स से लैस होते हैं.

इनको ऐसे डिज़ाइन किया गया है, जिससे ये ज़मीन और एयर रडार, एयर डिफ़ेंस सिस्टम और विमानभेदी हथियारों से लड़ सकें.

इनके अलावा ऐसे हेलिकॉप्टर्स इलेक्ट्रॉनिक ख़ुफ़िया जानकारी भी जुटाते हैं.

रूस में 24 घंटे की तबाही

सोशल मीडिया पर कई और मलबों की तस्वीरें भी जारी हुई है.

इनमें से एक के बारे में दावा किया जा रहा है कि ये KA-52 हेलिकॉप्टर है.

लड़ाई के दौरान रूस की सेना इसका मुख्य तौर पर इस्तेमाल करती है.

लेकिन बीबीसी वेरिफ़ाई इसकी पुष्टि नहीं कर पाया है कि ये तस्वीरें कहाँ की हैं.

लेकिन इस मलबे के एक हिस्से में 72 लिखा हुआ दिखता है, जो KA-52 से जुड़ा एक कोड साइन है.

लेकिन इसकी पुष्टि ज़रूर हुई है कि शनिवार को वागनर ग्रुप की बग़ावत के दौरान वोरोनेज़ इलाक़े में एक KA-52 हेलिकॉप्टर दिखा था.

कितने लोग मारे गए?

रूस ने इसकी पुष्टि नहीं की है कि बग़ावत के दौरान कितने सैनिक मारे गए.

हालाँकि वागनर ग्रुप के प्रमुख प्रिगोज़िन ने कहा था कि कोई भी वागनर लड़ाका मारा नहीं गया है, लेकिन कई लोग घायल हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *