2024 के स्वागत की तस्वीरें: जापान, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में ऐसे मना जश्न

Hindi International

DMT : ऑस्ट्रेलिया  : (01 जनवरी 2024) : –

अंतरराष्ट्रीय डेटलाइन की वजह से अलग-अलग देशों में तारीख बदलने का वक़्त अलग-अलग है. पूरी दुनिया की बात करें तो कैलेंडर बदलने में 26 घंटे का वक़्त लगेगा.

नए साल ने सबसे पहले किरिबाती में दाखिल हुआ.

इसके बाद न्यूज़ीलैंड में धूमधड़ाके के साथ नए साल का स्वागत किया गया. ऑकलैंड की स्काई टॉवर पर शानदार आतिशबाज़ी हुई.

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में नए साल का धमाकेदार अंदाज़ में स्वागत किया गया. यहां करीब साढ़े आठ टन आतिशबाजी जलाई गई.

हार्बर ब्रिज और ओपेरा हाउस के ऊपर आसमान रोशन हो गया. इस आतिशबाजी के लिए करीब 15 महीने पहले से तैयारी की जा रही थी.

ये आतिशबाज़ी करीब 12 मिनट तक चली. इसी दौरान डांस भी हुआ.

सिडनी के साथ कैनबरा और मेलबर्न जैसे शहरों में भी नए साल का जश्न मनाया गया.

लोगों ने एक दूसरे को नए साल की बधाई दी. डांस और आतिशबाज़ी का नज़ारा किया.

जापान में नए साल का जश्न

जापान में भी साल 2024 का स्वागत उत्साह के साथ किया गया.

रात के 12 बजते ही देश भर के बौद्ध मठों में घंटियां बजने लगीं. हर मंदिर में ठीक 108 बार घंटी बजाई गई. राजधानी टोक्यो में लोग बेताबी से तारीख बदलने का इंतज़ार कर रहे थे.

दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल और उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में भी लोगों ने नए साल का जश्न मनाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *