7-10 आतंकी थे, जवानों के हथियार लेकर हुए फरार

Hindi J & K

DMT : जम्मू : (24 अप्रैल 2023) : –

पुंछ में बीती 20 अप्रैल को सेना के ट्रक पर घात लगाकर हमला करने वाले आतंकवादियों ने बख्तरबंद ढाल को भेदने में सक्षम स्टील कोर गोलियों, स्नाइपर राइफलों, ग्रेनेड लाॅन्चरों का इस्तेमाल किया था और सैनिकों के हथियार भी लूटे थे। सेना के एक अधिकारी के मुताबिक, हमले में 7 से 10 आतंकी शामिल थे और संभवत: कुछ गाइड भी उनके साथ थे, जिन्होंने हमले में मदद करने के साथ ही जवानों के हथियार और गोला-बारूद लूटने में सहायता की। सेना के अलावा एनएसजी और एनआईए की टीमें आतंकियों की तलाश में जुटी हैं। करीब 14 स्थानीय नागरिकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

भाटा धुरियान के घने वन क्षेत्र में इफ्तार के लिए खाने का सामान लेकर जा रहे सेना के ट्रक पर हुए इस हमले में पांच जवान शहीद हो गये थे और एक घायल है। हमले में स्टिकी बम के इस्तेमाल की संभावना से इनकार करते हुए अधिकारियों ने कहा कि अगर ट्रक के डीजल टैंक पर स्टिकी बम लगाया गया होता, तो आतंकियों को स्टील बुलेट, ग्रेनेड लाॅन्चर और स्नाइपर के इस्तेमाल की जरूरत नहीं होती। अधिकारियों ने अनुसार, माना जा रहा है कि एक हमलावर ने ट्रक को आगे से निशाना बनाया, जबकि दूसरी ओर से अन्य आतंकियों ने गोलियां चलाई और ग्रेनेड फेंके। रविवार को 20 किमी. के उस सड़क भूभाग को लोगों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया, जहां यह हमला हुआ था। लोगों को जबर्दस्त तलाशी के बाद ही आसपास के इलाकों में बाहर निकलने दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *