कीमतें काबू में रखने को सरकार ने 18.09 लाख टन गेहूं बेचा

Hindi New Delhi

DMT : नयी दिल्ली : (23 सितंबर 2023) : – सरकार ने शुक्रवार को कहा कि उसने खुला बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत थोक ग्राहकों को केंद्रीय पूल से 18.09 लाख टन गेहूं बेचा है। इससे गेहूं तथा गेहूं के आटे की कीमतों को कम करने में मदद मिली है। सरकार ने 9 अगस्त को घोषणा की थी कि वह थोक ग्राहक को ओएमएसएस के तहत अतिरिक्त 50 लाख टन गेहूं और 25 लाख टन चावल बेचेगी। खाद्य मंत्रालय के बयान के अनुसार, ‘ओएमएसएस नीति के सफल कार्यान्वयन ने यह सुनिश्चित किया कि खुले बाजार में गेहूं की कीमतें काबू में रहीं। साथ ही केंद्रीय पूल में गेहूं का पर्याप्त भंडार है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *