DMT : नयी दिल्ली : (09 अप्रैल 2023) : –
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता और पूर्व विधायक इंदर इकबाल सिंह अटवाल रविवार को नयी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। सूत्रों ने बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में उनका प्रेरण समारोह आयोजित किया गया था।
इंदर इकबाल सिंह अटवाल पंजाब विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह अटवाल के पुत्र हैं। इससे पहले शनिवार को भारत के पहले भारतीय गवर्नर-जनरल सी राजगोपालाचारी के प्रपौत्र सीआर केसवन बीजेपी में शामिल हो गए.