DMT : लुधियाना : (05 जून 2023) : – लुधियाना के मॉडल टाउन स्तिथ अजमाएरा डिजाइनर स्टूडियो पहुंची सिंगर पंजाबी एक्ट्रेस बिग बॉस 14 फेम सारा गुरपाल और सीनियर कोरस्पोंडर न्यूज एंकर जर्नलिस्ट ज्योत्सना बेदी स्टूडियो डायरेक्टर हरलीन कौर ने किया स्वागत।इस दौरान शहर की प्रमुख ब्लॉगर्स, इनफ्लूएंर्स और कुछ खास लोगो ने हिस्सा लिया।इसी के साथ मीडिया से बात करते हुए एक्ट्रेस सारा गुरपाल ने कहा कि लुधियाना उनका पसंदीदार शहर है। यहां आकर उन्हें काफी अच्छा लगता है।लुधियाना के लोग काफी मिलनसार और फैशन स्टाइलिस्ट है।उन्होंने कहा कि वह अब पंजाबी फिल्मों के साथ साथ अब मल्लम और तेलुगु फिल्मों में दिखेगी।आगे कहा कि उनके फैन्स को हरयाणवी गाने बहुत पसंद है अब आगे वह हरयाणवी में नए गाने लेकर आ रही है।जिसे लोगो को काफी पसंद आयेंगे।इसके साथ सारा गुरपाल ने सभी को अपनी डाइट और फिटनेस के टिप्स दिए।उन्होंने कहा महिलाओ को काम करना चाहिए और आगे आना चाहिए। महिलाओ को अपनी पहचान खुद बनानी चाहिए और इंडिपेंडेंट बना चाहिए। उन्होंने कहा कि काफी सिटीज में जाती है पर पंजाब जैसा कही नही।कहा कि पंजाबियों जैसा दिल किसी का नही।पंजाबी हर चीज में आगे है और वह सबके साथ प्यार बना कर ही रखते है।इसलिए हमे गर्व से कहना चाहिए कि हम पंजाबी है।
