DMT : यमुनानगर : (04 मार्च 2023) : – यमुनानगर का सिविल अस्पताल में बनाया गया चाइल्ड केयर वार्ड आग की लपटों में घिर गया। आग के समय 9 नवजात बच्चे दाखिल थे। आग लगते ही अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। निक्कू वार्ड में आग एसी में शॉर्ट सर्किट से लगी। आग लगते ही वार्ड में मौजूद स्टाफ, सिविल अस्पताल चौकी के सभी कर्मचारी वार्ड में गए और शीशे तोड़कर सब बच्चों को सुरक्षित निकाला और ट्रामा सेंटर में शिफ्ट किया। मौके पर मौजूद बच्चों के घर वालों ने अपने स्तर पर वार्ड में मौजूद फायर किट से आग को बुझाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और उसने आग को काबू पाया। जहां स्टाफ और पुलिस कर्मचारियों और बच्चों के घर वालों के सहयोग से बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया। प्रत्यक्षदर्शी अमित ने कहा कि निक्कू वार्ड में उस वक्त 9 नवजात बच्चे थे। मौके पर मौजूद बच्चों के घर वालों ने भी अपने स्तर पर वार्ड में मौजूद फायर किट से आग को बुझाने का प्रयास किया। जिला फायर ब्रिगेड अधिकारी प्रमोद दुग्गल ने बताया कि जैसे ही उन्हें अस्पताल में आग की सूचना मिली तुरंत अस्पताल के लिए गाड़ियां रवाना की गई और वहां आग पर काबू पाया गया।