अमेरिका आने के इच्छुक लोगों के लिए भारत में वीजा साक्षात्कार की प्रतीक्षा अवधि 60 प्रतिशत कम हुई

Hindi International

DMT : वाशिंगटन : (29 मार्च 2023) : – अमेरिका आने के इच्छुक लोगों के लिए भारत में वीजा साक्षात्कार की प्रतीक्षा अवधि 60 प्रतिशत कम हुई है। अमेरिका की एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वीजा आवेदनों संबंधी प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए राजनयिक मिशन खोलने तथा अधिकारियों की संख्या बढ़ाने सहित राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन द्वारा उठाए गए कई कदमों की वजह से ऐसा हुआ। भारत उन कुछ देशों में शामिल है जहां कोरोना वायरस से संबंधित यात्रा प्रतिबंध हटाए जाने के बाद अमेरिकी वीजा के लिए आवेदनों में तेजी देखी गई। पहली बार वीजा आवेदन करने वालों विशेषकर बी1 (व्यवसाय) और बी2 (पर्यटक) श्रेणियों के तहत आवेदन करने वालों के लिए लंबी प्रतीक्षा अवधि को लेकर भारत में चिंताएं बढ़ी हैं। भारत में पहली बार बी1/बी2 वीजा के लिए आवेदन कर रहे लोगों की प्रतीक्षा अवधि पिछले साल अक्टूबर में करीब 1,000 दिन हो गई थी। वीजा सेवा के लिए उप सहायक विदेश मंत्री जूली स्टफ ने कहा कि विदेश विभाग का लक्ष्य इस साल 10 लाख वीजा जारी करना है जो वैश्विक महामारी से पूर्व जारी वीजा की संख्या से अधिक है। उन्होंने कहा, ‘हमने भारत जाने वाले अधिकारियों की संख्या बढ़ाई है। हमने वीजा चाहने वाले भारतीयों के लिए बैंकॉक जैसे दुनिया के अन्य दूतावासों के साथ अभूतपूर्व व्यवस्था की है। हम हैदराबाद में एक नया वाणिज्य दूतावास खोल रहे हैं… और हम केवल यह सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं कि हम भारत में प्रतीक्षा समय को कम कर सकें।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *