आस अहसास एनजीओ ने लगाया रक्तदान कैंप, महिलाओ ने लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा : रुचि कौर बावा

Ludhiana Punjabi

DMT : लुधियाना : (12 जून 2023) : – रक्तदान के जरिए जहां हम किसी की जान बचा सकते हैं, वहीं इसके चलते हम अपनी सेहत को भी बेहतर कर सकते हैं। इसलिए हर किसी को रक्तदान जरूर करना चाहिए।ऐसा कहना है आस अहसास एनजीओ की अध्यक्ष गुनजीत रुचि बावा का।उन्होंने कहा कि उनकी एनजीओ आस अहसास और अरबीए लाइफसाइंसेज की ओर से एक अभियान आरंभ किया गया है। इसमें जहां रक्तदान कैंप आयोजित किए जाएंगे, वहीं इसके लिए जागरूकता को लेकर काम किया जाएगा।हर महीने कोई न कोई मेडिकल कैंप आदि लगाए जाएंगे।इसी ही ओर जानकारी रविवार को माया नगर में आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान एनजीओ की अध्यक्ष गुनजीत रूचि कौर बावा ने दी। इस दौरान 50 से अधिक वालंटियरों की ओर से रक्तदान किया गया।खास तौर पर महिलाओ ने इसमें हिस्सा लिया आगे होकर रक्तदान किया। इस दौरान उपस्थिति को संबोधित करते हुए रूचि कौर बावा ने कहा कि खूनदान से जहां हम कई कीमती जानों को बचा सकते हैं, वहीं इसके जरिए हम अपनी सेहत को बेहतर कर सकते हैं। यह कैंप रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से आयोजित किया गया। इस दौरान रेड क्रास सोसायटी से आई टीम ने सभी को रक्तदान के फायदों की जानकारी दी। इस दौरान रूचि कौर बावा, डॉ. मोनिंदर सिंह,डॉ मानवी गुप्ता, डॉ राधिका बत्रा,शिवांश टंडन,मनमीत सिंह,गीतू सेठ, जिन्नी सिंह, अंजू वर्मा, डाली बहल, डा. मोहिंदर सिंह, साहिब सिंह, रूपा अरोड़ा,मिशिका अरोड़ा एवं गगन कौर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *