कांग्रेस छोड़ आप में गए सुरिंदर चौधरी की 6 दिन बाद घर वापसी

Hindi Jalandhar

DMT : कपूरथला : (16 अप्रैल 2023) : – जालंधर लोकसभा सीट के उपचुनाव में राज्य की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच शह-माह का खेल लगातार जारी है। कांग्रेस की उम्मीदवार करमजीत कौर के नामांकन से कुछ दिन पहले कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए उनके भतीजे और करतारपुर के पूर्व विधायक चौधरी सुरिंदर सिंह ने शनिवार को जालंधर में पार्टी दफ्तर में सीएलपी नेता प्रताप सिंह बाजवा, पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और अवतार सिंह हेनरी के प्रयासों के चलते 6 दिन बाद ही घर वापसी कर ली। कांग्रेस में वापसी पर पूर्व विधायक चौधरी सुरिंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने जब से पार्टी को छोड़ा था, उनका मन अशांत था। कुछ बड़ी मजबूरी और राजनीतिक दबाव में पार्टी छोड़ी थी, लेकिन मैं उस बारे में बात नहीं करना चाहता। जिस पार्टी से दादा-पिता सालों से जुड़े थे, मैं उसके साथ वापस जुड़ना चाहता हूं। कुछ मजबूरी और कुछ नेताओं के बहकावे में आकर कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी। कुछ मांगें पार्टी से भी थीं, जो पूरी नहीं हुई तो गुस्सा भी था। बता दें कि जालंधर लोकसभा सीट के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील रिंकू के पक्ष में करतारपुर में पिछले दिनों रैली के दौरान सीएम भगवंत मान ने चौधरी परिवार को झटका देते हुए सुरिंदर चौधरी को आप पार्टी में शामिल करवाया था, लेकिन 6 दिन बाद ही प्रताप बाजवा व अन्य नेताओं ने फिर से आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका देकर चौधरी परिवार को एकजुट कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *